जीभ के नीचे 5.79 लाख का सोना छुपाकर दुबई से आया युवक, ऐसे पकड़ा गया
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1092980

जीभ के नीचे 5.79 लाख का सोना छुपाकर दुबई से आया युवक, ऐसे पकड़ा गया

राजधानी जयपुर के इंटरनेशनल एसरपोर्ट पर सोने की तस्करों के पकड़े जाने का सिलसिला जारी है. बुधवार को भी एक शख्स पकड़ा गया जो दुबई से आया था. उसके मुंह में एयर इंटेलिजेंस विंग ने देखा तो उनके होश उड़ गए. आरोपी ने जीभ के नीचे 116.590 ग्राम सोना छुपाया हुआ था.

जीभ के नीचे छुपाकर लाया साढ़े 5 लाख का सोना.

Jaipur: राजधानी जयपुर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट (jaipur international airport) पर सोने की तस्करों के पकड़े जाने का सिलसिला जारी है. बुधवार को भी एक शख्स पकड़ा गया जो दुबई से आया था. उसके मुंह में एयर इंटेलिजेंस विंग (air intelligence wing) ने देखा तो उनके होश उड़ गए. आरोपी ने जीभ के नीचे 116.590 ग्राम सोना छुपाया हुआ था. इसकी कीमत 5 लाख 79 हजार 452 रुपए है. 

यह भी पढ़ें:दुबई से प्राइवेट पार्ट में छुपाकर लाया आधा किलो से ज्यादा सोना, दर्द से हुआ खुलासा

जयपुर एयरपोर्ट पर दुबई से एयर इंडिया की फ्लाइट में आए एक यात्री से पूछताछ के दौरान उसके प्रॉपर न बोल पाने पर एयर इंटेलिजेंस विंग को शक हो गया. शक के आधार पर जब उसे चेक किया गया तो उसके मुंह में दांतों से सटे कुछ पीली चमकती हुई चीज दिखी. पता चला कि ये सोने का बटन है जिसे अवैध तरीके से युवक दुबई से लेकर आ रहा था. सोने को जब्त कर यात्री से पूछताछ की जा रही है. एयर इंटेलिजेंस विंग की कोशिश है कि पूछताछ से पता चल सके कि इस सोने की डिलीवरी लेने वाला कौन है और तस्करी गैंग का खुलासा हो सके. 

यह भी पढ़ें: New Corona guideline in Rajasthan: मास्क न लगाना जेब पर पड़ेगा भारी, जारी हुई ये अधिसूचना

गौतलब है कि हाल ही में एक युवक दुबई से सोने के पेस्ट के कैप्सूल बनाकर अपने प्राइवेट पार्ट गुदा (rectum) में आधा किलो से ज्यादा सोना लेकर आया था. उसकी चाल और शक के आधार पर जब उसे पूछताछ के लिए बैठाया गया तो वो दर्द के मारे बिलबिला उठा और खुद ही वो सोने का कैप्सूल निकालकर दे दिया. पूछताछ में पता चला कि वो दुबई में टैक्सी चलाता था. तस्करों ने उसे 20 हजार कैश और घर लौटने का टिकट देकर झांसे में लिया और प्राइवेट पार्ट में गोल्ड ले जाने का तरीका बता दिया. युवक के पकड़े जाने के बाद उसने पूरी सच्चाई बताई. 

Trending news