Honda Dio 125 launched In India: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने होंडा डियो 125 ( Honda Dio 125) को इंडिया में लॉन्च कर दिया है. बताया जा रहा है कि Dio 125 की कीमत 83400 रखी गई है. जानिए इसके लेटेस्ट फीचर्स.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Honda Dio 125 launched: होंडा मोटर कंपनी की भारतीय सहायक कंपनी, 'होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया' ने सोशल मीडिया पर अपनी आगामी टू-ह्विलर एक नया टीजर जारी किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि इसकी लॉन्चिंग करीब है. इससे लोगों ने कयास लगाए हैं कि यह एक स्कूटर हो सकता है, जिसे होंडा डियो 125 ( Honda Dio 125) कहा जा रहा है.  बताया जा रहा है कि  Honda Dio की कीमत 83,400 रुपये रखी गई है.


होंड़ ने पहले भी जारी किया था टीजर


कुछ दिन पहले भी एक टीजर इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा था, जिसमें दोपहिया वाहन की फ्लोरबोर्ड के साथ उसकी साइड पैनल्स भी दिखाई दे रहे थे. जिसमें युवा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए धांसू स्पोर्टी ग्राफ़िक्स, एक हेडलैंप, और फ्रंट मडगार्ड दिखाया गया था. इसके अलावा, टीजर में कहा गया था, 'level up your style quotient', यानी "अपनी स्टाइल का स्तर बढ़ाए". 


इससे पता लगता है कि ये नई दोपहिया Honda Dio हो सकता है, क्यों कि 'स्टाइल' शब्द डियो से जुड़ा हुआ है. हालांकि नया प्रोडक्ट डियो के एक स्पेशल एडिशन मॉडल के रूप में भी आ सकता है, क्योंकि टीज़ किए गए ह्वीकल में शार्प डिजाइन और बहुत सारे रंग दिखाई दिए. जापानी ब्रांड हाल ही में अपनी 125 सीसी स्कूटर रेंज में ग्रेजिया और एक्टिवा को पेश कर रही है, और TVS NTorq 125 मोटर स्कूटर के साथ टक्कर के लिए एक स्पोर्टी 125 सीसी स्कूटर की कमी है.


देखें शानदार टीजर...
 



होंडा के आगामी दोपहिया वाहन


पावरटर्म के मामले में नया प्रोडक्ट अपेक्षित रूप से एक्टिवा 125 और ग्रेजिया 125 के साथ पेश किए जाने वाले समान 125 सीसी इंजन से पॉवर लेगा. हालांकि इसमें थोड़ा अलग ट्यून बदलने का अनुमान है, ताकि इसे स्पोर्टी बनाया जा सके. जैसे, एक्टिवा 125 को 123.97 सीसी, एक सिलेंडर, हवा से ठंडा इंजन द्वारा संचालित किया जाता है, जिसकी अधिकतम उत्पादन क्षमता 6,500rpm पर 8.18 बीएचपी और पीक टॉर्क 5,000rpm पर 10.3 एनएम है. इंजन को सीवीटी प्रसारण के साथ कपल किया जाता है.


ये भी पढ़ें...


चंद्रयान-3 लॉन्चिंग के लिए तैयार, देखिए 'यान' के शानदीर Video


Video: नकली बाल लगाकर दूसरी शादी करने पहुंचा दूल्हा, पोल खुली तो स्टेज पर ही पीटा