Trending Photos
Jaipur: घूस कांड में पकड़े गए आईएएस और अलवर के पूर्व जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया और आरएएस अशोक सांखला को निलंबित कर दिया गया है. मंगलवार को डीओपी ने ये आदेश जारी किए हैं. गौरतलब है कि प्रदेश में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने ऊंचे ओहदे पर बैठे नौकरशाहों को एक्सपोज करना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में सीनियर आईएएस नन्नूमल पहाड़िया को एसीबी की टीम ने शनिवार को रंगे हाथ पकड़ा था. पहाड़िया दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस का निर्माण कर रही फर्म से मासिक बंधी के तौर पर रिश्वत ले रहे थे.
यह भी पढ़ें: पूर्व कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया और आरएएस को जज के आवास पर किया गया पेश
पहाड़िया अपने ट्रांसफर के बाद रिश्वत लेते पकड़े गए थे. नन्नूमल पहाड़िया और आरएएस अफसर अशोक सांखला और दलाल को 5 लाख रुपए लेते हुए पकड़ा गया था. आरोपियों की तरफ से एक्सप्रेस-वे बनाने वाली फर्म से नवंबर से फरवरी तक की बकाया राशि (मासिक बंधी) की मांग 16 लाख रुपए के रूप में की जा रही थी. इसमें फर्म ने 8 लाख रुपए पहले ही दे दिए थे. बाकी की रकम लेते हुए आरोपी पकड़े गए. इसके बाद एसीबी ने आईएएस नन्नूमल पहाड़िया, आरएएस और दलाल को रविवार को एसीबी की जज के समक्ष उनके आवास पर पेश किया गया. जजन ने तीनों को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया था. मामले में एक्शन लेते हुए डीओपी ने मंगलवार को आईएएस पहाड़िया और आरएएस सांखला को सस्पेंड कर दिया है.
एक लाख की महंगी शराब की बोतले मिलीं
इधर एसीबी ने आईएएस नन्नूमल पहाड़िया के ठिकानों पर छापा मारा. पहाड़िया के आवास से महंगी शराब की बोतलें मिलीं जिसमें कई विदेशी हैं. इन 17 बोतलों की कीमत 1 लाख रुपए है. गौरतलब है कि पहाड़िया अलवर में जिला कलेक्टर थे. 14 अप्रैल को कलेक्टर के पद से हटाकर उन्हें विभागीय जांच आयुक्त नियुक्त किया गया था.