राजस्थान में लंबे समय से संविदा पर काम कर रहे संविदाकर्मियों को सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है. गहलोत सरकार ने अलग-अलग विभागों में काम कर रहे संविदाकर्मियों (contractual workers) को परमानेंट करने का फैसला लिया है.
Trending Photos
Jaipur: राजस्थान में लंबे समय से संविदा पर काम कर रहे संविदाकर्मियों को सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है. गहलोत सरकार ने अलग-अलग विभागों में काम कर रहे संविदाकर्मियों (contractual workers) को परमानेंट करने का फैसला लिया है. इसका लाभ करीब एक लाख संविदाकर्मियों को मिलने वाला है. इसके साथ ही इनकी सैलरी (Salary) में भी इजाफा होगा. सरकार की नई भर्तियों (new recruitment in rajasthan) में पुराने संविदाकर्मियों को एडजस्ट किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: 102 IAS, IPS और IFS अधिकारी होंगे पदोन्नत, की गई नामों की स्क्रीनिंग
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई बैठक में सेवा नियमों को लेकर फैसला हुआ है. इसके लिए जल्द ही सेवा नियम बनेंगे. इसकी जानकारी शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने दी है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि किसी विभाग में यदि 5 हजार पदों पर भर्ती हो रही है तो वहां पहले से काम कर रहे संविदाकर्मियों को उन भर्तियों में एडजस्ट कर दिया जाएगा। सबसे बड़ी बात ये है कि संविदाकर्मी न केवल परमानेंट होंगे बल्कि उनकी सैलरी भी बढ़ जाएगी, साथ ही दूसरे कई फायदे भी सेवा शर्तों के हिसाब से मिलेंगे.