Jaipur: शाहपुरा में 1 करोड़ 36 लाख की लागत से निर्मित डीटीओ कार्यालय का लोकार्पण
Advertisement

Jaipur: शाहपुरा में 1 करोड़ 36 लाख की लागत से निर्मित डीटीओ कार्यालय का लोकार्पण

राजस्थान के जयपुर के शाहपुरा स्थित जिला परिवहन कार्यालय का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया.

डीटीओ कार्यालय का लोकार्पण

Jaipur: राजस्थान के जयपुर के शाहपुरा स्थित जिला परिवहन कार्यालय का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया. इस मौके पर परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas), राज्य मंत्री अशोक चांदना समेत परिवहन विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें - साल भर खरीद सकेंगे झूलेलाल तिब्बती मार्केट से ऊनी कपड़े, मंत्री धारीवाल ने किया शुभारंभ

सीएम गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के प्रयास करने की बात कही. शाहपुरा डीटीओ कार्यालय के खुद के भवन में संचालित होने से ग्रामीणों को काफी सुविधा मिलेगी.

1 करोड़ 36 लाख की लागत से निर्मित इस डीटीओ भवन के लोकार्पण के बाद यहां परिवहन विभाग से संबंधित सभी कार्य एक ही छत के नीचे हो सकेंगे. बता दें कि पूर्व में शाहपुरा में डीटीओ कार्यालय किराए के भवन में संचालित हो रहा था.

Trending news