Gold and Silver Price Today : सोने की डिमांड पकड़ रही रफ्तार, चांदी में गिरावट जारी
Advertisement

Gold and Silver Price Today : सोने की डिमांड पकड़ रही रफ्तार, चांदी में गिरावट जारी

त्योहारी खरीद से घरेलू मांग में इजाफे और ज्वेलर्स की दुकानों पर भीड़ ने सोना कीमतों में इजाफा किया है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur : त्योहारी (Festive Season) खरीद से घरेलू मांग में इजाफे और ज्वेलर्स की दुकानों पर भीड़ ने सोना कीमतों में इजाफा किया है. आज सोना (Gold Price ) उछला वहीं चांदी (Trend Of Gold Silver In Jaipur) में गिरावट जारी रही. सोना कीमतों में घरेलू मांग में सुधार का असर दिखा. त्यौहारी खरीद बढ़ने पर कीमतों में 300 से 400 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी रही. चांदी कीमतों (Jaipur Silver Price Today) में गिरावट का दौर बना हुआ है. 

यह भी पढ़ें : लाखों बेरोजगारों के लिए बड़ी खुशखबरी, Rajasthan में इस विभाग में निकली बंपर सरकारी नौकरियां

जयपुर सर्राफा कमेटी (Jaipur Sarafa Committee) की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना 24 कैरेट (24k Gold Rate In Jaipur) कीमतों में आज 300 रुपए प्रति दस ग्राम का उछाल रहा. सोना 24 कैरेट (24k Gold Rate) 48,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं, सोना जेवराती  45,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा. सोना 18 करैट (Gold 18k) 37,000 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट (Gold 14k) 29,000 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. 

चांदी (Silver Price) में भी आज भी गिरावट देखने को मिली. चांदी कीमतों (Silver Rate)  में 100 रुपए प्रति किलो का मंदा रहा. जयपुर (Live Rate Jaipur Silver) में आज चांदी रिफाइन (Jaipur Silver Refine) 64,700 रुपए प्रति किलो रही. लगातार चौथे दिन चांदी कीमतों में गिरावट है. रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए घरेलू खरीद में तेजी है.

यह भी पढ़ें : Sarkari Naukri 2021 : नौकरियों की बारिश, आज ही करें Online Apply

Trending news