उतर जाएगा, बाबर और गौरी का गुमान, हैरान है पाकिस्तान, अब आसमान में उड़ेगें HLFT-42 वाले हनुमान
हिंदू धर्म में हनुमान जी को कलयुग का देवता बताया गया है जिनकी आराधना से हर दुख का नाश होता है. भक्तों की पीड़ा हरने वाले हनुमान जी अब इंडियन एयर फोर्स में ट्रेनी पायलट की भी मदद करेंगे. दरअसल भारत में मेक इन इंडिया के तहत HLFT-42 स्वदेशी एयरक्राफ्ट बना है जिसकी टेल पर हनुमान जी तस्वीर है और लिखा है तूफान आने वाला है...
Hanumanji : हिंदू धर्म में हनुमान जी को कलयुग का देवता बताया गया है जिनकी आराधना से हर दुख का नाश होता है. भक्तों की पीड़ा हरने वाले हनुमान जी अब इंडियन एयर फोर्स में ट्रेनी पायलट की भी मदद करेंगे. दरअसल भारत में मेक इन इंडिया के तहत HLFT-42 स्वदेशी एयरक्राफ्ट बना है जिसकी टेल पर हनुमान जी तस्वीर है और लिखा है तूफान आने वाला है...
भारत में मेक इन इंडिया के तहत HLFT-42 स्वदेशी एयरक्राफ्ट बना है. जिसकी टेल पर हनुमान जी की तस्वीर बनी है और लिखा है तूफान आने वाला है. ये एयरक्राफ्ट ट्रेनी पायलट को नई और विकसित हो चुकी वॉर टेक्निक सिखा देगा. एयरो इंडिया 2023 के दौरान सबकी नजर HLFT-42 की काबलियत और इसकी टेल पर दिख रहे हनुमानजी पर रही थी.
13 फरवरी को बैंगलुरू में एयर इंडिया 2023 के एयर शो के दौरान स्वदेशी सुपरसोनिक विमान HLFT-42 कलयुग के भगवान हनुमान का उड़ान वाला स्टिकर लगा दिखा जिसकी तस्वीर वायरल हो गयी. लेकिन पता नहीं क्यों फिर इस स्टीकर को निकाल दिया गया. स्टीकर निकालने का कारण पर पूछा गया तो विभाग का कहना था कि ये आंतरिक मामला है.
बाद में फिर से हनुमानजी वाले स्टीकर को HLFT-42 की टेल पर लगा दिया गया था. क्या आप जानते हैं कि ये स्वदेशी विमान कितना खास है. मेक इन इंडिया के तहत बना HLFT-42 स्वदेशी एयरक्राफ्ट इंडियन एयरफोर्स के नए पायलट्स को आधुनिक वॉर टेक्निक सिखायेगा.
ये प्लेन फ्लाई बाय वायर(FBW),एक्टिव इलेक्ट्रॉनिकली स्कैन्ड एरे(AESA) और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सूट समेत कई सुविधाओं से लैस बताया जा रहा है. अभी तक कंपनी ने इस एयरक्राफ्ट को कोई नाम नहीं दिया है. ये मौजूदा ट्रेनर एयरक्राफ्ट हॉक आई-132, सबसोनिक ट्रेनर और मिग-21 के बीच के गैप को कम करने का काम करेगा. ये प्लेन डबल इंजल वाला नेक्सच जेन सुपरसोनिक ट्रेनर प्लेन है.
Optical Illusion : तो क्या दिखा आपको ? बूढा आदमी या एक लेटी औरत, ये तस्वीर बताएंगी आपका असली चेहरा