जयपुर कलेक्टर राजन विशाल ने ली अधिकारियों की बैठक, कही ये बड़ी बात
Advertisement

जयपुर कलेक्टर राजन विशाल ने ली अधिकारियों की बैठक, कही ये बड़ी बात

जिला कलेक्टर राजन विशाल ने आम नागरिकों से प्राप्त शिकायतों के निवारण और विकास कार्यों की प्रकृति को लेकर विभागीय अधिकारियों की बैठक ली.

जयपुर कलेक्टर राजन विशाल ने ली अधिकारियों की बैठक

Jaipur: जिला कलेक्टर राजन विशाल ने आम नागरिकों से प्राप्त शिकायतों के निवारण और विकास कार्यों की प्रकृति को लेकर विभागीय अधिकारियों की बैठक ली. कलेक्टर राजन विशाल ने कहा है कि लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए धरातल पर कार्यों की प्रगति के लिए सभी को मिल-जुलकर कार्य करना होगा.

यह भी पढ़ें- REET level 1 को लेकर सबसे बड़ा खुलासा, दस्तावेज सत्यापन में हुआ ये 'खेल'

लोगों को लाभान्वित करने में आ रही कठिनाइयों के निस्तारण के लिए त्वरित गति से प्रभावी कार्रवाई करनी होगी. पहचान पोर्टल पर सभी नगर निगमों, नगरपालिकाओं और सभी ग्राम पंचायतों की मैपिंग करवाए जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें- जयपुर में 150 लोगों की जान बचाने वाला पुलिसकर्मी सम्मानित, सीएम गहलोत ने दिया आउट ऑफ टर्न प्रमोशन

विशाल ने कहा कि पेयजल सप्लाई में आ रही कठिनाइयों और दूषित जल की समस्याओं का तुरन्त निस्तारण करें. उन्होंने कहा कि अवैध जल कनेक्शन के मामलों में भी प्रभावी कार्रवाई करें. बैठक में सिंगल यूज प्लास्टिक के रोक पर किए जाने वाले प्रयासों, कोरोना वैक्सीन के कैम्प लगाए जाने, घर-घर औषधि वितरण सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई. 

Trending news