Jaipur: धरोहर प्राधिकरण भगवान देवनारायण और वीर हमीर का बनाएगा पैनोरमा
Advertisement

Jaipur: धरोहर प्राधिकरण भगवान देवनारायण और वीर हमीर का बनाएगा पैनोरमा

तहसीलदार निवाई प्रांजल कंवर ने आवंटित एक बीघा भूमि का कब्जा मुख्य कार्यकारी अधिकारी को सुपुर्द किया.

 Jaipur: धरोहर प्राधिकरण भगवान देवनारायण और वीर हमीर का बनाएगा पैनोरमा

Jaipur: टोंक के जोधपुरिया धाम में भगवान देवनारायण और सवाई माधोपुर में वीर हमीर का पैनोरमा बनाया जाएगा. यह पैनोरमा राजस्थान धरोहर प्राधिकरण द्वारा बनाया जाएगा. धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत और सदस्य भवानी शंकर माली ने आज जोधपुरिया का दौरा कर का पैनोरमा के लिए आवंटित भूमि का निरीक्षण किया है.

उनके साथ प्राधिकरण मुख्य कार्यकारी अधिकारी टीकम चन्द बोहरा भी साथ रहे. तहसीलदार निवाई प्रांजल कंवर ने आवंटित एक बीघा भूमि का कब्जा मुख्य कार्यकारी अधिकारी को सुपुर्द किया. निरीक्षण के दौरान जोधपुरिया धाम के पुजारी और अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे. भगवान देवनारायण पैनोरमा बनाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया है.

प्राधिकरण के अध्यक्ष, सदस्य, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सवाईमाधोपुर जिला मुख्यालय पर वीर हमीर पैनोरमा बनाने के लिए शिल्प ग्राम के सामने 5 बीघा प्रस्तावित भूमि का मुआयना भी किया. उन्होंने बताया कि भूमि आवंटन के बाद डीपीआर तैयार कर राज्य सरकार की स्वीकृति से शीघ्र पैनोरमा निर्माण का कार्य प्रारम्भ किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- सीएम अशोक गहलोत गुजरात दौरे पर, बोले- खोखला था गुजरात मॉडल, इसे माहौल बनाकर दिखाया गया अच्छा

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news