PHED में निलंबित 31 इंजीनियर्स को खाली बैठे नहीं मिलेगी आधी सैलरी,पेड़ लगाएंगे और वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम डेवलप करेंगे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2298154

PHED में निलंबित 31 इंजीनियर्स को खाली बैठे नहीं मिलेगी आधी सैलरी,पेड़ लगाएंगे और वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम डेवलप करेंगे

Jaipur News:  PHED में निलंबन काल के दौरान इंजीनियर्स को बिना काम के बैठे-बैठे आधी सैलरी नहीं मिलेगी,क्योंकि जलदाय विभाग ने निलंबित इंजीनियर्स को गर्मियों में एक टास्क दिया है.

PHED में निलंबित 31 इंजीनियर्स को खाली बैठे नहीं मिलेगी आधी सैलरी,पेड़ लगाएंगे और वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम डेवलप करेंगे

Jaipur News: PHED में भ्रष्टाचार के दागी इंजीनियर्स को पहली बार निलंबन काल के दौरान काम दिया गया है.ऐसा पहली बार होगा जब निलंबन रहते हुए इंजीनियर्स कोई काम करेंगे.पीएचईडी ने निलंबित इंजीनियर्स को अनोखा टास्क दिया गया है.

पानी बचाओ- पेड़ उगाओं-

PHED में निलंबन काल के दौरान इंजीनियर्स को बिना काम के बैठे-बैठे आधी सैलरी नहीं मिलेगी,क्योंकि जलदाय विभाग ने निलंबित इंजीनियर्स को गर्मियों में एक टास्क दिया है.इस दौरान उनके विभाग से संबंधित काम नहीं करवाएंगे,बल्कि वे पानी बचाएंगे और पेड़ लगाने का काम करेंगे.पीएचईडी के आदेश में 31 इंजीनियर्स को अपने अपने मुख्यालय में ये काम दिया गया है.खाली बैठे इंजीनियर्स गर्मियों में निलंबन काल के दौरान वृक्षारोपण करने और पानी संचय के लिए वाटर हार्वेस्टिंग का काम करेंगे.निलंबित इंजीनियर्स पंप हाउस,डब्लूटीपी पर वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर का रखरखाव,नया बनवाने के लिए कार्रवाई करेंगे,ताकि बारिश में पानी का संचय हो सके.इसके साथ साथ सघन वृक्षारोपण भी करवाएंगे,ताकि पर्यावरण बेहतर हो सके.

ये इंजीनियर्स चल रहे निलंबित-

विभागीय जांच में निरंजन मीना, विकास कुमार मीना, रवि बवेजा, विशाल सक्सेना, मायालाल सैनी, राकेश चौहान, नरेश सिंह, धर्मेंद्र सोनी, संतोष मीना, सिद्धार्थ मीना, हेमंत कुमार मीणा, नानगराम बैरवा, धारा सिंह मीना, महाराज सिंह गुर्जर, भगवान दास, योगेश मीना, हरिनारायण मीना, जेपी गुप्ता, जयसिंह राजपुरोहित, सुनील माथुर, दीपक कुमार सिंह, रामसिंह मीना, सार्थ सिन्दोलिया, ऊषा चौधरी, अक्षय कुमार मीना, रोहित कुमार, मोहित कुमार सिंघल, प्रदीप कुमार, पवन राठौर, राजेंद्र कुमार सैनी और कृष्ण कुमार धारीवाल निलंबित चल रहे है.

निलंबन काल में इनपुट तो देना ही पड़ेगा

जलदाय विभाग में 31 इंजीनियर्स को लिस्ट निकाली है,जिसमें अधिशाषी अभियंता,सहायक अभियंता,कनिष्ठ अभियंताओं को निलंबन काल में ये काम सौंपा गया है.अब निलंबन काल में नियमों के तहत इंजीनियर्स को आधी सैलरी मिलती है,लेकिन अब आधी सैलरी के लिए भी इंजीनियर्स को ये इनपुट तो देना ही होगा,ताकि पानी और प्रकृति को बचाया जा सके.

Trending news