Jaipur News: बैकफुट पर आया स्वायत्त शासन विभाग, डॉग्स को लेकर जारी गाइडलाइन ली वापस
Advertisement

Jaipur News: बैकफुट पर आया स्वायत्त शासन विभाग, डॉग्स को लेकर जारी गाइडलाइन ली वापस

Rajasthan News: हिंसक स्ट्रीट डॉग्स से परेशान लोगों को राहत देने के लिए जारी गाइडलाइन को डीएलबी के निदेशक ने वापस ले लिया है. ऐसे में लोगों की राहत की उम्मीद भी खत्म होती नजर आ रही है. 

Jaipur News Zee Rajasthan

Jaipur News: स्ट्रीट डॉग्स को लेकर डीएलबी बैकफुट पर आ गया है. हिंसक प्रवृत्ति के श्वानों को शहर से बाहर छोड़ने संबंधी गाइडलाइन को डीएलबी के निदेशक ने वापस ले लिया. पूरे प्रदेश में लगातार डॉग बाइट के मामले सामने आने पर यह गाइडलाइन 20 मार्च को जारी की गई थी. इसे सभी नगर निकायों को सर्कुलेट कर दिया गया था, लेकिन गाइडलाइन को विड्रा कर लिया गया है. गाइडलाइन वापस लेने के साथ ही अब आवारा श्वानों की समस्या से राहत की उम्मीद खत्म हो गई है. 

हिंसक स्ट्रीट डॉग्स को शहर से दूर छोड़ने के मामला
डीएलबी की 20 मार्च को जारी गाइडलाइन में कहा गया था कि कॉलेज, स्कूल, अभिभावकों, नागरिकों की शिकायत पर हिंसक और आक्रामक प्रवृत्ति के श्वानों को शहर से दूर ले जाकर छोड़ा जाए. ऐसे श्वानों को चिह्नित कर वैक्सीनेशन किया जाए. सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों के लेबर रूम, गायनी रूम, ऑपरेशन थिएटर, शिशु वार्ड के आसपास के श्वानों को चिकित्सा विभाग की शिकायत पर तत्काल पकड़कर आबादी से दूर छोड़ा जाए. प्रदेशभर में पालतू डॉग्स को चिन्हित कर उनके मालिकों को वैक्सीनेशन के लिए पाबंद किया जाए. 

डॉग्स को लेकर जारी किया नया आदेश 
साथ ही गैर सरकारी संगठनों के साथ समन्वय स्थापित कर एनिमल बर्थ कंट्रोल (एबीसी) प्रोग्राम को बढ़ावा देने और आवारा श्वानों को पकड़कर किसी एक स्थान पर रखे जाने पर गैर सरकारी संगठनों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्रवाई करने को कहा गया था, लेकिन दो दिन बाद ही डीएलबी निदेशक सुरेश कुमार ओला ने नया आदेश जारी कर कहा कि 20 मार्च को श्वानों के संबंध में जारी आवश्यक दिशा-निर्देश को अपरिहार्य कारणों से प्रत्याहरित किया जाता है. 

ये भी पढ़ें- Rajasthan live News: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी-कांग्रेस में फाइट जारी, डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा- अब हमारी बारी....,पढ़ें आज की बड़ी खबरें

Trending news