राष्ट्रीय बालिका दिवस:बच्चों को बनाया 1 दिन का अध्यक्ष और सदस्य, बताईं जिम्मेदारियां
Jaipur News: राजस्थान राज्य बाल अधिकार आयोग में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मंगलवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान बालिकाओं को एक दिन का अध्यक्ष और सदस्य बनाया गया.
Jaipur: राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मंगलवार को राजस्थान राज्य बाल अधिकार आयोग में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में विशेष रूप से बालिकाओं की सहभागिता तय करने के उद्देश्य से बच्चों को एक दिन का अध्यक्ष और सदस्य बनाया गया और फुल कमीशन की बैठक भी आयोजित की गई.
राज्य बाल आयोग कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चे पहुंचे.बच्चों ने आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल, सदस्य और अधिकारियों की उपस्थिति में आयोग में हो रहे कार्यों को लेकर सवाल किए.
इस मौके पर बाल आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने कहा कि हम सभी के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण है.बेटियाँ हमारे जीवन में ख़ुशियां लेकर आती हैं और जब एक बच्ची शिक्षित होती है तो पूरा समाज शिक्षित होता है.बेटियों की सुरक्षा भी हमारी बड़ी ज़िम्मेदारी है.बाल अधिकारों के संरक्षण को और मजबूती मिले और वे जागरूक हो इसके लिए बाल आयोग निरंतर कार्य कर रहा है.
बेनीवाल ने कहा कि हमारी प्राथमिकता रहती है कि हर कार्यक्रम में बच्चों की सहभागिता हो जिससे आयोग द्वारा उनके लिए किए जा रहे कार्यों को के बारे में वे जान सकें.आयोग इस तरह की पहल करता रहा है और आगे भी बच्चों के लिए इस तरह के नवाचार जारी रहेंगे.
जबरदस्त मुकाबला ! विधानसभा चुनाव से पहले गहलोत खेमा Vs पायलट गुट की अग्निपरीक्षा
कार्यक्रम में आयोग पदाधिकारियों की मदद से फुल कमीशन की बैठक भी आयोजित की.बैठक में बालिकाओं के संरक्षण और शिक्षा स्वास्थ्य आदि मुद्दों पर विचार-विमर्श भी किया. बालिकाओं को समझाया गया कि आयोग का कार्य प्रदेश में बच्चों के अधिकार के संरक्षण को लेकर है.बच्चों से संबंधित सुझाव राज्य सरकार को भेजे जाते हैं.आयोग की तरफ से बाल दिवस सहित कई अवसरों पर भी कार्यक्रम किए जाते हैं जिनमें बच्चों की भागीदारी होती है.कार्यक्रम में आयोग सदस्य नुसरत नकवी, संगीता गर्ग, साबो मीना और आयोग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे .