Jaipur: लो-फ्लोर Buses में उड़ रहीं गाइडलाइन की धज्जियां, बस कंडक्टर Corona Positive
Advertisement

Jaipur: लो-फ्लोर Buses में उड़ रहीं गाइडलाइन की धज्जियां, बस कंडक्टर Corona Positive

राजस्थान (Covid Latest Update) में अब तक 3204 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है, जबकि अभी 76641 कोरोना एक्टिव केस मौजूद हैं. 

पिंकसिटी में लो-फ्लोर बस खचाखच भर कर चल रही हैं.

Jaipur: जयपुर में लो-फ्लोर बस (Low floor Buses) की दो महिला कंडक्टर (Female conductor) कोरोना संक्रमित (Corona infected) मिली है. दो महिला कंडक्टर कोरोना संक्रमित आने पर जेसीटीएसएल की कार्यप्रणाली पर फिर से सवाल खड़े हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Rajasthan में Corona का महाविस्फोट, 24 घंटे में 53 मरीजों की हुई मौत

दरअसल, पिंकसिटी में लो-फ्लोर बस खचाखच भर कर चल रही हैं. तय नियमों के मुताबिक, पचास फीसदी से ज्यादा सवारियां बस में सफर नहीं कर सकती. लेकिन जेसीटीएसएल कमाई के चक्कर में लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहा है. लो-फ्लोर बसों में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां जमकर उड़ाई जा रही हैं. 

यह भी पढ़ें- मजदूरों के दिलों में बैठा Lockdown का डर, करने लगे पलायन

बता दें कि राजस्थान में कोरोना (Coronavirus) की रफ्तार रोजाना नये रिकॉर्ड बना रही है. सोमवार को प्रदेश में 11967 कोरोना संक्रमित मरीज मिले, जबकि रिकॉर्ड 53 लोगों की मौत दर्ज की गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जयपुर से 2011, जोधपुर से 1641, कोटा से 1307, अलवर से 701, उदयपुर से 702, बीकानेर से 401, अजमेर से 403, भीलवाड़ा से 550, पाली से 183, नागौर से 148, सीकर से 248, भरतपुर से 152, डूंगरपुर से 243, श्रीगंगानगर से 142, राजसमंद से 242, चित्तौड़गढ़ से 280 नए केस (Corona Infection) दर्ज हुए हैं.

जालोर से 123, सिरोही से 202, बाड़मेर से 101, धौलपुर से 399, झुंझुनूं से 150, झालावाड़ से 167, चूरू से 133, टोंक से 103, बारां से 187, हनुमानगढ़ से 117, बूंदी से 67, बांसवाड़ा से 92, सवाई माधोपुर से 174, दौसा से 187, जैसलमेर से 85, करौली से 129, प्रतापगढ़ से 197 केस (Covid 19) मिले हैं.

राजस्थान (Covid Latest Update) में अब तक 3204 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है, जबकि अभी 76641 कोरोना एक्टिव केस मौजूद हैं. 3.46 लाख से ज्यादा लोग अब तक रिकवर हो चुके हैं.

Trending news