Jaipur News: एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर कुंवर राष्ट्रदीप का कहना है कि कमिश्नरेट के तमाम थाना अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में संचालित कोचिंग संस्थानों और लाइब्रेरी में जाकर यह चीज जांच रहे हैं कि संचालक के पास फायर एनओसी है या नहीं.
Trending Photos
Jaipur News: दिल्ली के ओल्ड राजीव नगर में हुई घटना में तीन छात्रों की मौत के बाद जयपुर पुलिस द्वारा भी सख्ती बरती जा रही है. सोमवार को एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर कुंवर राष्ट्रदीप ने राजधानी के तमाम थानाधिकारियों को आदेश जारी करते हुए उनके क्षेत्र में संचालित तमाम कोचिंग संस्थानों और लाइब्रेरी को लेकर रिपोर्ट बनाकर 2 दिन में सौंपने के लिए कहा है. जिस पर सभी थानाधिकारियों ने कार्रवाई करना भी शुरू कर दिया है और बुधवार शाम तक राजधानी में संचालित तमाम कोचिंग संस्थानों और लाइब्रेरी को लेकर रिपोर्ट कमिश्नरेट के आला अधिकारियों को प्राप्त होगी. प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर पुलिस द्वारा आगे क्या कार्रवाई करनी है इसकी रूपरेखा तैयार की जाएगी.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि कमिश्नरेट के तमाम थाना अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में संचालित कोचिंग संस्थानों और लाइब्रेरी में जाकर यह चीज जांच रहे हैं कि संचालक के पास फायर एनओसी है या नहीं. साथ ही बारिश के दौरान वहां पर पानी तो नहीं भरता और साथ ही जिस बिल्डिंग में कोचिंग या लाइब्रेरी संचालित की जा रही है वह जर्जर हालत में तो नहीं है. साथ ही बिल्डिंग को बनाने और कोचिंग या लाइब्रेरी का संचालन करने में जेडीए के नियमों का पालन किया गया है या नहीं इस बात की भी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है.
थाना अधिकारी को उसके क्षेत्र में संचालित किसी भी कोचिंग संस्थान और लाइब्रेरी में ऐसी कोई बड़ी अनियमित नजर आती है जिसके चलते छात्रों का जीवन जोखिम में पड़ सकता है तो उसे उस संस्थान को बंद कराने के निर्देश भी दिए गए हैं. हालांकि उस परिसर को सील करने का अधिकार जेडीए और निगम के पास है लेकिन किसी भी व्यक्ति के जीवन को खतरे में देखते हुए उस परिसर में लोगों के आवागमन को पुलिस द्वारा प्रतिबंधित किया जाएगा. इसके साथ ही कोचिंग संस्थानों और लाइब्रेरी के बाहर पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के चलते यदि यातायात का संचालन प्रभावित होता है तो ऐसे में संचालक को पुलिस द्वारा पाबंद किया जाएगा.
जयपुर पुलिस द्वारा WhatsApp हेल्पलाइन नंबर और लैंडलाइन हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं जिस पर लगातार लोग फोन करके सूचना और समस्या बता रहे हैं. लोगों से प्राप्त हो रही सूचना और समस्या के आधार पर भी पुलिस द्वारा एक्शन लिया जा रहा है.
जयपुर पुलिस द्वारा उठाए जा रहे कदम के कितने सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे यह बुधवार के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा. बुधवार देर शाम तक तमाम थाना अधिकारियों द्वारा रिपोर्ट पेश की जाएगी और उसके आधार पर अब जयपुर पुलिस कितना सख्त एक्शन कोचिंग संस्थानों और लाइब्रेरी संचालकों के खिलाफ लेती है यह देखने की बात होगी.
जयपुर से संवाददाता विनय पंत की रिपोर्ट.
ये भी पढ़ें-
Chanakya Niti: पुरुषों को अपनाने चाहिए जीवन में ये 5 गुण, हर कोई होगा आकर्षित