Jaipur News: प्रतापनगर निवासी प्रॉपटी कारोबारी नरेश अग्रवाल ने कानोता थाना पुलिस पर छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि मोहनपुरा में जमीन विवाद को लेकर मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा था. इस मामले पर कानोता पुलिस ने 9 नवंबर को 7 लोगों को गिरफ्तार किया था.

 

पुलिस ने प्रेस नोट में बताया कि इन लोगों के खिलाफ बस्सी थाने में एफआईआर दर्ज हुई है. जबकि जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, वो किसी दूसरे के जमीन विवाद का था. अग्रवाल ने कानोता में केशव कुंज नाम से कॉलोनी का विस्तार किया था.

 

उन्होंने बताया कि मेरे खिलाफ एक दर्जन मामले दर्ज हैं तो मुझे एक बार भी अनुसंधान के लिए क्यों नहीं बुलाया गया. ऐसे में थानाधिकारी द्वारा मुझे सामाजिक तौर पर अपमानित किया है, जिससे मैं तनाव में हूं. वहीं अग्रवाल ने पुलिस आयुक्त जयपुर को शिकायत सौंपी हैं. नरेश अग्रवाल ने पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ को शिकायत दी. 

 

वहीं कानोता थाना प्रभारी उदय सिंह ने कहा नरेश अग्रवाल के खिलाफ 12 मुकदमे दर्ज है. अनुसंधान जारी है हम किसी के नाम से टारगेट नहीं करते हम आरोपियों पर कार्रवाई करते हैं. हमारे को पब्लिक का जो फीडबैक मिला यह बाउंसर रखते हैं. क्षेत्र में बड़ा आतक था हम अपराध के खिलाफ है. कोई अपराध करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे.