Jaipur News : स्कूल में होने वाली अर्धवार्षिक परीक्षा को लेकर इस बार शिक्षा विभाग ने नया प्रयोग करते हुए हुए प्रदेश भर में समान परीक्षा आयोजित की है. कक्षा 9 से 12 के लिए प्रदेश  के अभ्यर्थियों के लिए एक समान पेपर दिया गया है. इसके चलते दो पारियों मे आयोजित होने वाली समान अर्धवार्षिक परीक्षा आज से शुरू होकर 24 दिसंबर तक चलेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


दो पारियों में परीक्षा करवाई जाएगी इसके लिए सभी परीक्षा केन्द्रों पर 1 घन्टे पहले पेपर पहुंचा दिए गए. हालांकि पहली बार शुरू हुई प्रदेश स्तरीय समान परीक्षा को लेकर विभाग के सामने सुरक्षा को लेकर कई बड़ी चुनौतियां हैं. ऐसे में 24 दिसंबर तक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पेपर की सुरक्षा में विशेष इंतजाम करने होंगे. 



परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में भी थोड़ी घबराहट है. कि पहली बार अर्धवार्षिक परीक्षा भी प्रदेश स्तरीय हो रही है. हालांकि बोर्ड परीक्षा के अभ्यर्थियों का कहना है कि उनके लिए बोर्ड परीक्षा की रिवीजन का भी यह अच्छा मौका है. क्योंकि कुछ महीनों बाद होने वाली 10वीं व 12वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षा भी इसी पैटर्न पर होगी ऐसे में उन्हें इस समान परीक्षा से सीखने के लिए भी बहुत कुछ मिल जाएगा..



Reporter- Dinesh Tiwari