Jaipur News: चूहों का आतंक, स्टेट कैंसर अस्पताल में मरीजों की सेहत को खतरा, प्रिंसिपल ने लिया संज्ञान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2557933

Jaipur News: चूहों का आतंक, स्टेट कैंसर अस्पताल में मरीजों की सेहत को खतरा, प्रिंसिपल ने लिया संज्ञान

स्टेट कैंसर अस्पताल में चूहों के आतंक के कारण हालात बेहाल हो गए हैं. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ दीपक माहेश्वरी ने प्रसंज्ञान लिया है. उन्होंने कहा कि मरीजों के स्वास्थ्य सेवाओं से कोई खिलवाड़ नहीं होगा.

Jaipur News: चूहों का आतंक, स्टेट कैंसर अस्पताल में मरीजों की सेहत को खतरा, प्रिंसिपल ने लिया संज्ञान
Jaipur News: स्टेट कैंसर अस्पताल में चूहों के आतंक के कारण हालात बेहाल हो गए हैं. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ दीपक माहेश्वरी ने प्रसंज्ञान लिया है. उन्होंने कहा कि मरीजों के स्वास्थ्य सेवाओं से कोई खिलवाड़ नहीं होगा. उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया और तुरंत अस्पताल को क्लीन करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सफाई को लेकर किसी भी मरीज को समस्या नहीं होगी.
 
SMS मेडिकल कॉलेज से जुड़े स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट, जो गंभीर मरीजों के इलाज के लिए बनाया गया था, आज बदहाल स्थिति में है. यह अस्पताल गंदगी और अव्यवस्था का शिकार हो चुका है, जिससे मरीज, उनके परिजन और यहां तक कि अस्पताल का स्टाफ भी परेशान है. कई बार शिकायत लिखी लेकिन ना सुनवाई ना ही कोई कार्यवाई.
 
गंदगी का आलम
पूरे अस्पताल में गंदगी का ऐसा नजारा है, जो किसी भी व्यक्ति को हैरान कर दे. वार्ड, आईसीयू, और ऑपरेशन थिएटर जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में सफाई की स्थिति बेहद खराब है. मरीजों और उनके परिजनों को अस्पताल के अंदर गंदगी के बीच रहना पड़ रहा है. चूहों ने अस्पताल परिसर में बड़े-बड़े गड्ढे कर दिए हैं, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है.
 
लिफ्ट और टॉयलेट की समस्या
अस्पताल में लिफ्ट लंबे समय से खराब पड़ी है. गंभीर मरीजों और बुजुर्ग परिजनों को सीढ़ियों का सहारा लेना पड़ रहा है, जिससे उनकी परेशानी दोगुनी हो गई है. टॉयलेट्स की स्थिति भी दयनीय है. गंदगी और बदबू के कारण इनका उपयोग करना मुश्किल हो गया है. मरीज और उनके परिवारजन टॉयलेट्स तक जाने से बचते हैं, जिससे उनकी स्वास्थ्य समस्याएं और बढ़ रही हैं.
 
 
स्टाफ की परेशानी
गंदगी और लापरवाही का असर केवल मरीजों तक सीमित नहीं है. अस्पताल का स्टाफ भी इन हालातों से परेशान है. सफाई कर्मियों की कमी और अव्यवस्थित प्रबंधन के कारण अस्पताल की स्थिति दिनोंदिन खराब होती जा रही है.
 
मरीजों और परिजनों की पीड़ा,
यहां भर्ती मरीजों की स्थिति बेहद चिंताजनक है. कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीजों को बेहतर इलाज और सफाई की आवश्यकता होती है, लेकिन उन्हें गंदगी में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है. परिजन भी परेशान हैं, क्योंकि न केवल इलाज में दिक्कतें हैं, बल्कि अस्पताल की बुनियादी सुविधाएं भी पूरी तरह चरमरा गई हैं.
 
 
प्रशासन की अनदेखी
हालांकि, यह समस्या कोई नई नहीं है. अस्पताल प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन को कई बार शिकायतें दी गई हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. प्रशासन की लापरवाही के चलते अस्पताल की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है.
संक्रमण का बढ़ता खतरा
 
गंदगी और अव्यवस्था के चलते अस्पताल में संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है. कई मरीजों और स्टाफ के सदस्यों ने स्वास्थ्य समस्याओं की शिकायत की है. यह स्थिति न केवल मरीजों बल्कि पूरे शहर के स्वास्थ्य के लिए खतरा बन सकती है. बहरहाल मरीजों और उनके परिजनों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि अस्पताल की सफाई और व्यवस्था को सुधारने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं. अगर जल्द ही इस दिशा में सुधार नहीं किया गया, तो यह अस्पताल बीमारों को ठीक करने के बजाय उनकी समस्याएं बढ़ाने वाला केंद्र बन जाएगा.

Trending news