जयपुर: नोहर विधायक चाचाण ने विधानसभा में बहुचर्चित पवन व्यास हत्याकांड मामले में नार्को टेस्ट की मांग की
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1137047

जयपुर: नोहर विधायक चाचाण ने विधानसभा में बहुचर्चित पवन व्यास हत्याकांड मामले में नार्को टेस्ट की मांग की

नोहर से कांग्रेस विधायक अमित चाचाण ने सोमवार को विधानसभा में ध्यान आकर्षण के जरिए राजस्थान पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए बहुचर्चित पवन व्यास हत्याकांड मामले में संदिग्धों के नार्को टेस्ट की मांग की है. 

फाइल फोटो.

जयपुर: नोहर से कांग्रेस विधायक अमित चाचाण ने सोमवार को विधानसभा में ध्यान आकर्षण के जरिए राजस्थान पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए बहुचर्चित पवन व्यास हत्याकांड मामले में संदिग्धों के नार्को टेस्ट की मांग की है. विधानसभा में बोलते हुए अमित चाचाण ने कहा कि नोहर के जसाना गांव के पंचायत घर में एक ई मित्र संचालक पवन व्यास की साल 2017 में धनतेरस के दिन दिनदहाड़े हत्या करदी गई थी लेकिन आरोपियों का आज तक सुराग नहीं लग पाया है.

यह भी पढ़ें- खेतड़ी: दरिया सिंह की पांच साल से चल रही जंवाई से अनबन धुएं में बदल गई, जानें कैसे?

पीड़ित परिवार न्याय की मांग करने के लिए पैदल चलकर नोहर से जयपुर आया था. विधानसभा में भी मंत्री शांति धारीवाल से प्रतिनिधिमंडल ने बात की थी SOG को प्रकरण की जांच सौंपी गई थी लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ ख़ाली हैं. इस मामले में इंसाफ के लिए पीड़ित परिवार भटक रहा है. विधायक ने सदन में कहा कि इस मामले में जांच टीम ने लीपापोती की है. न तो टीम में किसी स्पेशल आइटी एक्स्पर्ट को शामिल किया गया न ही टीम ने वहां कैंप कर जांच की. 

सदन में जवाब देते हुए संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने माना कि कहा कि प्रकरण में अभी तक पुलिस के हाथ खाली है. जांच टीम ने सभी संदेह वाले लोगों से पूछताछ की है. अगर इस मामले में अन्य कोई सबूत हैं तो नये सिरे से पड़ताल की जाएगी.

Report- Sushant Pareek

Trending news