Jaipur में Covid Guideline का निकला ‘जनाजा’, पुलिस और विधायक एक-दूसरे को ठहरा रहे गुनहगार
Advertisement

Jaipur में Covid Guideline का निकला ‘जनाजा’, पुलिस और विधायक एक-दूसरे को ठहरा रहे गुनहगार

पुलिस की ओर से एपिडेमिक एक्ट (Epidemic act) में 11 लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है. 

पुलिस का कहना है कि उनकी ओर से अपील की गई और लोगों से समझाइश दी गई.

Jaipur: रामगंज इलाके (Ramganj Area) में जनाजे में शामिल हुए हजारों लोगों की ओर से कोविड गाइडलाइन (Covid guideline) का उल्लंघन करने पर रामगंज थाने की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है. 

यह भी पढ़ें- Rajyavardhan Rathore का बड़ा हमला, बोले- Congress सरकार कर रही तुष्टिकरण की राजनीति

पुलिस की ओर से एपिडेमिक एक्ट (Epidemic act) में 11 लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है. डीसीपी नॉर्थ पारिस देशमुख (Paris Deshmukh) ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक सहित अन्य लोगों के खिलाफ थाना प्रभारी की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया. 

यह भी पढ़ें-जनाजे में भीड़ को लेकर Kataria ने बोला सरकार पर हमला, बोले- विशेष वर्ग को छूट गलत है 

क्या कहना है पुलिस का
पुलिस का कहना है कि उनकी ओर से अपील की गई और लोगों से समझाइश दी गई. इसके बावजूद भी काफी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए. मामले में अगर क्षेत्रीय विधायक की सकारात्मक भूमिका होती तो ऐसी स्थिति नहीं बनती. 

विधायक रफीक खान के आरोपों का दिया जवाब
विधायक रफीक खान की ओर से लगाए गए आरोपों पर डीसीपी ने कहा कि पुलिस की और से लोगों को नोटिस भी दिया गया और समझाइश भी की गई. फिर भी भीड़ जमा हुई. उसके आधार पर पुलिस ने वीडियोग्राफी कराई है और लोगों को चिन्हित करके उनके खिलाफ में नियमानुसार कार्रवाई कर रहा है. साथ ही विधायक का मुकदमे में नाम जुड़ा है तो इस पूरे मामले की जांच सीआईडी सीबी करेगी.

 

Trending news