Jaipur News: जयपुर में कैब बुक चालक को बंधक बनाकर मारपीट कर लूट कर लेने वाले एक गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया. इस दौरान 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया.
Trending Photos
Jaipur News: राजधानी जयपुर में इन दिनों ऑफलाइन कैब बुक कर सुनसान जगह ले जाकर चालक को बंधक बना मारपीट कर ऑनलाइन राशि ट्रांसफर कराने और मोबाइल और कैब लूट कर ले जाने की कई वारदातें घटित हो रही हैं. इसी तरह की वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए मुहाना थाना पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों ने 16 जून को दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन से ऑफलाइन कैब बुक की और फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया.
डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने बताया कि पीड़ित कैब चालक राजू कुशवाहा ने मुहाना थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. 16 जून को दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन से दो युवकों ने उसकी कैब को ऑफलाइन बुक किया और मुहाना से अपने एक अन्य साथी को भी कैब में बिठा लिया. घर आंगन चौराहा से आगे सुनसान जगह कैब रुकवाकर तीनों बदमाशों ने चालक के साथ मारपीट कर कैब की चाबी छीन ली. इसके बाद चालक को बंधक बना पीछे की सीट पर बैठा लिया और रिंग रोड की तरफ ले गए.
रिंग रोड के पास पीड़ित चालक राजू कुशवाहा से मारपीट कर उसका मोबाइल, चेन, अंगूठी और ब्रेसलेट लूट लिया. कुछ देर रिंग रोड की स्लिप लेन में घूमने के बाद चालक को चलती कार से नीचे पटक कर बदमाश कैब लूट कर फरार हो गए.
पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस की स्पेशल टीम का गठन किया गया और पीड़ित द्वारा बताए गए रूट में लगे हुए सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई. ट्रेडिशनल पुलिसिंग और टेक्निकल पुलिसिंग के तालमेल के चलते पुलिस ने बदमाशों को आईडेंटिफाई करते हुए दिलखुश धोबी, विशाल जांगिड़ और चतरलाल गुर्जर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बदमाशों के अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देते हुए उन्हें गिरफ्तार किया.
पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूटी गई कैब, ज्वेलरी और मोबाइल बरामद किया है. बदमाशों ने इसी तरह से कई वारदातों तो अंजाम देना कबूल किया है. फिलहाल अन्य वारदातों के संबंध में आरोपियों से पूछताछ जारी है.
पुलिस का कैब चालकों से यह अनुरोध है कि वह ऑनलाइन बुकिंग के बाद ही राइड पर जाएं क्योंकि इससे राइड बुक करने वाले की तमाम जानकारी सिस्टम में मौजूद रहती है. यदि इस तरह की कोई वारदात होती भी है तो आरोपियों तक पहुंचना काफी आसान हो जाता है. यदि ऑफलाइन बुकिंग करें भी तो कैब बुक करने वाले का पहचान पत्र और अन्य दस्तावेज मांग उसकी फोटो खींचकर अपने किसी साथी या किसी ग्रुप में शेयर कर दें ताकि उस व्यक्ति की जानकारी सेव की जा सके.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!