Jaipur: कांग्रेस अधिवेशन में सामने आई पार्टी की कमजोरी, CM गहलोत की मौजूदगी भी बेअसर
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से कांग्रेस के इस खुला अधिवेशन में CM अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा सहित तमाम पदाधिकारी शामिल हुए.
Jaipur: बिरला सभागार में कांग्रेस का खुला अधिवेशन रखा गया. अधिवेशन में अपेक्षित कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों मंत्रियों को ही प्रवेश दिया गया. जबकि मीडिया सहित अन्य लोगों को बाहर रखा गया. हालात ऐसे थे कि अधिवेशन बंद सभागार में चल रहा था, लेकिन कार्यकर्ता पदाधिकारी और मंत्री 2 घंटे में बाहर निकल रहे थे.
खबर के मुताबिक, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से कांग्रेस के इस खुला अधिवेशन में CM अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा सहित तमाम पदाधिकारी शामिल हुए.
अधिवेशन में स्वागत भाषण में प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा कह रहे थे कि आपसे आग्रह है कि अंदर की कोई बात बाहर नहीं जाए. लेकिन उनका वीडियो बाहर आ गया. इधर, करीब 2 घंटे बाद ही नेता और कार्यकर्ता खिसकना शुरू हो गए.
विधायक चेतन डूडी, महादेव सिंह खंडेला, मंत्री शांति धारीवाल, विधायक अमीन कागजी, मंत्री रमेश मीणा, महादेव खंडेला, सुमित भगासरा, विवेक धाकड़ और हनुमान मील रवाना हो गए. इसके कुछ समय बाद मंत्री सुभाष गर्ग, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी बाहर निकल कर आ गए.
बाहर निकलने के अलग अलग बहाने
इस दौरान CM गहलोत सभागार में मौजूद थे, बाहर निकलने के बारे में सवाल करने पर अलग अलग तर्क दिए बहाना बनाया. किसी ने भोजन, किसी ने लघु शंका तो किसी ने कार्यकर्ताओं से मिलने का बनाया बहाना. वहीं, मंत्री धारीवाल कोटा रवाना हो गए.
माकन का सम्बोधन शुरू हुआ तो अधिकतर लौटे
इधर, प्रदेश प्रभारी अजय माकन का संबोधन शुरू हुआ तो बाहर गए अधिकतर मंत्री, विधायक और पदाधिकारी लौट आए लेकिन कई कार्यकर्ता चले गए. हालांकि, प्रदेश पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को रोकते हुए दिखाई दिए.