चार दिन में Ajmer DISCOM का बिग एक्शन, 17 अवैध ट्रांसफॉर्मरों को किया गया जब्त
Advertisement

चार दिन में Ajmer DISCOM का बिग एक्शन, 17 अवैध ट्रांसफॉर्मरों को किया गया जब्त

चिड़ावा एक्सईएन अशोक चौधरी (Ashok Chaudhary) ने बताया कि लगातार चार दिनों तक सुबह चार से सात बजे तक तीन घंटे की गई कार्रवाई में 10 टीमों ने हरियाणा से लाकर झुंझुनूं में बिजली चोरी के काम में ले रहे अवैध 17 ट्रांसफॉर्मरों को जब्त किया गया है. 

डिस्कॉम ने छापामार कार्रवाई कर बिजली चोरों को पकड़ा है.

Jhunjhunu: अजमेर डिस्कॉम (Ajmer DISCOM) ने झुंझुनूं (Jhunjhunu) के चिड़ावा, पिलानी, सूरजगढ़, बुहाना आदि इलाकों में लगातार चार दिन तक छापामार कार्रवाई कर बिजली चोरों को पकड़ा है. 

चिड़ावा एक्सईएन अशोक चौधरी (Ashok Chaudhary) ने बताया कि लगातार चार दिनों तक सुबह चार से सात बजे तक तीन घंटे की गई कार्रवाई में 10 टीमों ने हरियाणा से लाकर झुंझुनूं में बिजली चोरी के काम में ले रहे अवैध 17 ट्रांसफॉर्मरों को जब्त किया गया है. इसके अलावा कुल चार दिनों में 214 बिजली चोरों की वीसीआर भरी गई.

यह भी पढ़ें- कार्रवाई करने आई अजमेर डिस्कॉम की टीम के साथ मारपीट, हाथाजोड़ी कर बचाई जान बचाकर

 

उन्होंने बताया कि 95 लाख 40 हजार रुपये का जुर्माना इन चोरों पर लगाया गया है. इस कार्रवाई का नेतृत्व अजमेर डिस्कॉम एएसपी सीताराम ने किया. वहीं केंद्रीय सतर्कता टीम अजमेर के एक्सईएन एमके सिंघल, बीएस सोनी, एलआर थोरी समेत स्थानीय अधिकारी शामिल थे.

Reporter- Sandeep Kedia

 

Trending news