Jhunjhunu: धन्वंतरि अस्पताल पर बच्चा बदलने का आरोप, DNA Test से साफ होगी स्थिति
Advertisement

Jhunjhunu: धन्वंतरि अस्पताल पर बच्चा बदलने का आरोप, DNA Test से साफ होगी स्थिति

झुंझुनूं (Jhunjhunu News) के धन्वंतरि अस्पताल के चिकित्सक और प्रबंधन पर बच्चे को बदलने का आरोप लगा है. 

मंड्रेला निवासी फिरदौस ने दिया था बच्चे को जन्म.

Jhunjhunu : राजस्थान के झुंझुनूं (Jhunjhunu News) के धन्वंतरि अस्पताल के चिकित्सक और प्रबंधन पर बच्चे को बदलने का आरोप लगा है. हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने इस आरोपों को सिरे से नकारा है. जानकारी के मुताबिक मंड्रेला निवासी वासिद की पत्नी फिरदौस को 18 अक्टूबर को डिलवरी हुई थी. परिजनों के मुताबिक फिरदौस ने बेटे को जन्म दिया था, जिसकी जानकारी चिकित्सकों और स्टाफ ने उन्हें दी थी. 

इसके बाद बेटे के जन्म की बधाई भी परिजनों ने स्टाफ को बांटी. बच्चे को तीन-चार दिनों तक एनआईसीयू आदि में रखा गया, लेकिन कल रात को जब जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हो गए तो उन्हें छुट्टी दे दी गई, लेकिन इस दौरान फिरदौस को जो बच्चा सौंपा गया, वो बेटी थी. जिस पर परिजनों ने हंगामा कर दिया. 

यह भी पढे़ं- बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, खुलेगी नौकरी की राह, शिक्षामंत्री ने किया भर्तियों का रिव्यू

उन्होंने कहा कि फिरदौस ने बेटे को जन्म दिया था. तीन-चार दिन से सभी चिकित्सक और स्टाफ भी उन्हें बेटा हुआ है. यही जानकारी दे रहे थे, लेकिन आज उन्हें बेटी सौंपी जा रही है. इसके बाद परिजनों और अस्पताल प्रबंधक के बीच वार्ता हुई. जिसमें तय किया गया है कि बच्चे और परिजनों को डीएनए टेस्ट (DNA Test) करवाया जाएगा, ताकि स्थिति साफ हो.

Report : Sandeep Kedia

Trending news