Jhunjhunu: पूर्व केंद्रीय मंत्री की पहली पुण्यतिथि, मोरारका पार्क में दी गई श्रद्धांजलि
Advertisement

Jhunjhunu: पूर्व केंद्रीय मंत्री की पहली पुण्यतिथि, मोरारका पार्क में दी गई श्रद्धांजलि

झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ निवासी और पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीसीसीआई के वाइस प्रेसीडेंट रहे स्वर्गीय कमल मोरारका को कस्बे के लोगों ने याद किया.

पूर्व केंद्रीय मंत्री की पहली पुण्यतिथि

Jhunjhunu: राजस्थान के झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ निवासी और पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीसीसीआई के वाइस प्रेसीडेंट रहे स्वर्गीय कमल मोरारका को कस्बे के लोगों ने याद किया. दरअसल उनकी पहली पुण्यतिथि के मौके पर नवलगढ़ कस्बे के नगरपालिका भवन के पास में स्थित मोरारका पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. वहां उपस्थित लोगों की ओर से स्व. कमल मोरारका की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये गए. 

इस दौरान चैयरमैन शोयब खत्री ने कहा कि नवलगढ़ के विकास में स्व. कमल बाबू का अनूठा योगदान है. भामाशाह स्व. कमल मोरारका ने नवलगढ़ नगरपालिका के भवन वाइट हाउस का निर्माण करवाया था. नवलगढ़ नगरपालिका में बन रही सीवरेज में भी भामाशाह सहभागिता की राशि जमा करवाई थी और खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट स्टेडियम बनाया है. 

यह भी पढ़ें - Jhunjhunu: अब सुन सकेंगे बिरोल के बाबा, दिनेश सुंडा ने उपलब्ध करवाई मशीन

वहीं कार्यक्रम के दौरान वाइस चेयरमैन कैलाश चोटिया ने कहा कि स्व. कमल मोरारका जरूरतमंद और निर्धन की सेवा करने वाले थे. वे जन सेवा के साथ गो सेवा भी करते थे. गो सेवा से उन्हें इतना प्रेम था कि वे गोपाष्टमी के अवसर मुंबई से चलकर नवलगढ़ आते थे. स्व. कमल मोरारका की स्मृति में उनके परिवारजनों की ओर से डेराना मोक्षधाम के मुख्य गेट का निर्माण भी करवाया है. 

यह भी पढ़ें - कोरोना की तीसरी लहर को लेकर नगरपालिका सर्तक, टीम ने रोको-टोको अभियान किया शुरू

इस दौरान चैयरमैन शोयब खत्री, वाईस चैयरमैन कैलाश चोटिया, डॉ दयाशंकर जांगिड, पंचायत समिति सदस्य सुभीता सीगड़, पार्षद लोकेश जांगिड़, युवा नेता बलदेव सैनी, भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष मोहनलाल चूड़ीवाला, पार्षद आरिफ चौहान, पार्षद छींतरमल सैनी, पार्षद आमिर खान, पूर्व पार्षद धर्मेंद्र पारीक, एडवोकेट बाबूलाल कुमावत, पवन मुरारका, पार्षद अनिल शर्मा, पार्षदपति जावेद बाहुबली, फूलचन्द सैनी, दारासिंह, कमल सैनी, शहजाद जिन्दरान, अनिल सैनी, शाहिद खत्री, मोहम्मद अयूब बिल्लू, इमरान बेहलीम, सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन अनिल शर्मा ने किया.

Report: Sandeep Kedia

Trending news