Jhunjhunu के अस्पतालों को मिली ये बड़ी सौगात, अब जल्द हो सकेगा इलाज
Advertisement

Jhunjhunu के अस्पतालों को मिली ये बड़ी सौगात, अब जल्द हो सकेगा इलाज

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएम सलाहकार व विधायक डॉ. जितेंद्र सिंह थे. 

4 सामुदायिक अस्पतालों को बड़ी सौगात मिली है.

Jhunjhunu: राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) के 3 वर्ष पूरे होने पर झुंझुनूं के खेतड़ी क्षेत्र के 4 सामुदायिक अस्पतालों को बड़ी सौगात मिली है. चार अस्पतालों को एक-एक एंबुलेंस (Ambulances) प्रदान की गई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएम सलाहकार व विधायक डॉ. जितेंद्र सिंह थे. 

यह भी पढ़ें- Jhunjhunu में भाजपा की जन आक्रोश रैली, राज्य सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

चारों एंबुलेंस को सीएम सलाहकार डॉ. जितेंद्रसिंह (Jitendra Singh), सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर, प्रधान मनीषा गुर्जर ने हरी झंडी दिखाकर अस्पतालों के लिए रवाना किया. सीएम सलाहकार (CM Advisor) ने बताया की खेतड़ी में 4 सीएचसी केंद्र हैं. उनमें एंबुलेंस की सख्त जरूरत थी. इसलिए खेतड़ी के जसरापुर, बबाई व बड़ाऊ के लिए एंबुलेंस प्रदान की गई है.

यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: प्रदेश में कड़ाके की सर्दी, मौसम विभाग ने किया ओरेंज अलर्ट जारी

साथ ही उन्होंने कहा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने हर आदमी को इलाज मिले इसके लिए चिरंजीवी योजना (Chiranjeevi Yojna) के तहत शिविर लगाए जा रहे हैं तथा 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में किया जा रहा है. इस मौके पर बीसीएमओ डॉ. हरीश यादव, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोकुलचंद सैनी, पूर्व विधायक हजारीलाल गुर्जर सहित कई सरपंच व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
Report- Sandeep Kedia 

Trending news