Shani Dosha: बस रखें ये सावधानियां और करें ये उपाय, शनि की साढ़े साती और ढैय्या का नहीं होगा असर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1155107

Shani Dosha: बस रखें ये सावधानियां और करें ये उपाय, शनि की साढ़े साती और ढैय्या का नहीं होगा असर

शनि ग्रह का प्रभाव हमारे शरीर पर जरूर रहता है लेकिन वो कितने समय तक और कैसा रहता है ये जानना जरूरी है. उपाय करने ज्यादा जरूरी है वो सावधानियां जो उपायों से ज्यादा मायने रखती हैं. 

Shani Dosha: बस रखें ये सावधानियां और करें ये उपाय, शनि की साढ़े साती और ढैय्या का नहीं होगा असर

Shani Dosha: कुछ लोग शनि की साढ़े साती या ढैय्या से डरते हैं. साढ़े साती या ढैय्या न भी हो तो भी यदि उनके कर्म खराब हैं तो लोगों को शनि के बुरा प्रभाव को छेलना ही होता है. शनि, राहु और केतु एक क्रूर ग्रह है जिनके प्रभाव से कोई बच नहीं सकता. अगर आप पर शनि का बुरा प्रभाव है तो आज वो 7 सरल और अचूक उपाय जानिएं, जिसके बाद  तो शनि की साढ़े साती, ढैय्या या शनि के प्रकोप से डरने की जरूरत नहीं होगी. शनि ग्रह का प्रभाव हमारे शरीर पर जरूर रहता है लेकिन वो कितने समय तक और कैसा रहता है ये जानना जरूरी है. उपाय करने ज्यादा जरूरी है वो सावधानियां जो उपायों से ज्यादा मायने रखती हैं. 

fallback

शनि के अशुभ होने की निशानी
शनि के अशुभ प्रभाव के कारण मकान या मकान का हिस्सा गिर जाता है. 
कर्ज या लड़ाई-झगड़े के कारण मकान बिक जाता है.
अंगों के बाल तेजी से झड़ जाते हैं.
घर में अचानक आग लग सकती है.
धन, संपत्ति का किसी भी तरह से नाश होता है.
समयपूर्व दांत और आंख कमजोर हो जाती है

fallback

 

उपाय से पहले सावधानी जरूरी
दांत साफ रखें.
झूठी गवाही से बचें.
श‍राब पीते हो तो पीना छोड़ दें.
जुआ सट्टा न खेंले, ब्याज का धंधा न करें.
पिता और पुत्र का कभी अनादर ना करें.
पति या पत्नी के प्रति वफादार बनकर रहें.
नास्तिक और नास्तिकता के विचारों से दूर रहें.
हमेशा सिर ढक कर ही मंदिर जाएं.

fallback

शनि दोष से मुक्ति के 7 उपाय
छाया दान करें.
प्रतिदिन हनुमान चालीसा पढ़ें.
भैरव बाबा को शराब चढ़ाएं.
कौवे को प्रतिदिन रोटी खिलाएं.
अंधे, अपंगों, सेवकों और सफाइकर्मियों को खुश रखें और उन्हें दान दें.
शहद का सेवन करें, शहद में काले तिल मिलाकर मंदिर में दान करें. 
तिल, उड़द, लोहा, तेल, काला वस्त्र और जूता दान देना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है) 

Trending news