Jaipur: सीएम अशोक गहलोत ने  महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम में मेट की प्रति दिवस मजदूरी में बढ़तोर कर दी है. अब कार्यरत मेटों को प्रति दिन 240 रुपये मिलेंगे. सीएम गहलोत ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, '' महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के अंतर्गत राजस्थान में नियोजित मेट की प्रति दिवस मजदूरी में बढ़ोतरी की गई है.प्रदेश में कार्यरत मेटों को अब प्रति दिवस 240 रुपए मिलेंगे. मजदूरी बढ़ाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.''


ये भी पढ़ें- राहुल गांधी का बड़ा हमला, कहा- मोदी जी 55 घंटे तो क्या 5 साल भी पूछताछ कर लें, मैं डरने वाला नहीं


जयपुर जिले की खबरें पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें


उन्होंने ट्वीट किया कि, '' मंजूरी से वर्ष 2022-23 हेतु मनरेगा योजनान्तर्गत नियोजित मेटों की मजदूरी दर 235 रुपये प्रति दिवस से बढ़ाकर 240 रुपये प्रति दिवस की गई है.'' साथ ही उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, ''उल्लेखनीय है कि मनरेगा में केंद्र सरकार के निर्देशानुसार अर्द्धकुशल श्रमिकों (मेट) पर किए गए व्यय को सामग्री की श्रेणी में माना जाता है। सामग्री व्यय का 75 प्रतिशत केंद्र सरकार द्वारा तथा 25 प्रतिशत राजस्थान सरकार द्वारा वहन किया जाता है.''



बता दें कि पहले मजदूरी दर 235 रुपये प्रति दिवस थी. जिसे बढ़ाने का प्रदेश सरकार ने फैसला लिया है. अब मजदूरी दर 240 रुपये कर दी गई है.