Lado Protsahan Yojana : राजस्थान में इस तारीख को जन्मी बेटियों को भजन लाल सरकार देगी एक लाख, ऐसे ले सकते हैं लाभ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2558059

Lado Protsahan Yojana : राजस्थान में इस तारीख को जन्मी बेटियों को भजन लाल सरकार देगी एक लाख, ऐसे ले सकते हैं लाभ

Lado Protsahan Yojana Rajasthan : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उदयपुर में महिला सम्मेलन के दौरान लाड़ो प्रोत्साहन योजना का शुभारंभ करेंगे. इस योजना के तहत 1 अगस्त 2024 के बाद जन्मी हर बेटी को सात चरणों में एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. योजना का पहला चरण शुरू करते हुए एक लाख लाभार्थियों के खातों में 2500 रुपए की पहली किस्त भेजी जाएगी.

 

Lado Protsahan Yojana

Lado Protsahan Yojana : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को उदयपुर में आयोजित महिला सम्मेलन में लाड़ो प्रोत्साहन योजना की शुरुआत करेंगे. योजना के तहत पहले दिन एक लाख लाभार्थियों के खातों में 2500 रुपए की पहली किस्त भेजी जाएगी. इस योजना के अंतर्गत, 1 अगस्त 2024 के बाद जन्मी हर बेटी को कुल एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी. यह सहायता सात चरणों में सीधे बैंक खातों में ऑनलाइन स्थानांतरित की जाएगी.

हर साल 5 लाख बेटियां होंगी लाभान्वित

राजस्थान में इस योजना के जरिए हर साल लगभग 5 लाख बेटियों को सहायता दी जाएगी. बेटी के जन्म के साथ ही परिवार को एक लाख रुपए का संकल्प पत्र प्रदान किया जाएगा, जिसे ओजस पोर्टल से डाउनलोड किया जा सकेगा. योजना का भुगतान ऑनलाइन होगा, जिससे परिवारों को किसी कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.

ऐसे किया जाएगा सहायता राशि का वितरण

पहली किस्त: 2500 रुपए (जन्म पर)
दूसरी किस्त: 2500 रुपए (टीकाकरण पर)
तीसरी किस्त: 4000 रुपए (प्रथम कक्षा में प्रवेश पर)
चौथी किस्त: 5000 रुपए (छठी कक्षा में प्रवेश पर)

पांचवीं किस्त: 11,000 रुपए (10वीं कक्षा में प्रवेश पर)
छठी किस्त: 25,000 रुपए (12वीं कक्षा में प्रवेश पर)
सातवीं किस्त: 50,000 रुपए (ग्रेजुएशन परीक्षा पास करने पर)

Trending news