Rajasthan live News, 5 August 2024: राजस्थान में आज का दिन बेहद खास है. आज जयपुर में बड़े दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगने वाला है. इसमें सीएम भजनलाल शर्मा, अशोक गहलोत और टीकाराम जूली का नाम शामिल है. जल निगम के विरोध में कर्मचारियों का हल्ला बोल विरोध आज तेज हो सकता है. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.
Trending Photos

जयपुर: निजी स्कूलों के साथ अब सरकारी स्कूल टीचरों की भी बच्चों के साथ बेरहमी. सरकारी स्कूल अध्यापिका ने बच्ची को चोटी पकड़ के फेंका. बनीपार्क महात्मा गांधी स्कूल की अध्यापिका बबीता चौधरी ने की बेरहमी. क्लास में बेंच पर बैठी बच्ची को चोटी खिंचकर फेंका बेंच से नीचे. अध्यापिका बबीता चौधरी की बेरहम का सीसीटीवी फुटेज आया सामने. जमीन पर पटकने से बच्ची के हाथ में आई मोच, बनीपार्क स्थित राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय की घटना. इससे पहले भी लेवल 2 की अध्यापिका बबीता चौधरी की. बच्चों के साथ कठोर मारपीट शिकायतें की मिली है.
Rajasthan live News: सावन का तीसरा सोमवार आज, जयपुर और दौसा के शिवालयों में उमड़ा भक्तों का सैलाब, बम-बम भोले के जयकारों से गुंजायमान हो रहे मंदिर.
Rajasthan live News: Ajmer
पुष्कर: ब्रह्म नगरी पुष्कर पर इंद्र देवता मेहरबान. अल सुबह से जारी है बारिश का दौर, अरावली पर्वतमाला की श्रृंखला नाग पहाड़ी पर बारिश से फूटे झरने, बरसाती फीडर के जरिए पुष्कर सरोवर में हो रही है लगातार पानी की आवक, सरोवर में पानी की आवक से पुरोहितों के खिले चेहरे
Rajasthan live News: जल निगम के विरोध में कर्मचारियों का हल्ला बोल विरोध, आज जलदाय मुख्यालय में जलदाय कर्मियों का आंदोलन तेज होगा,दोपहर में वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ करेगा निजीकरण का विरोध, इससे पहले इंजीनियर्स और कई कर्मचारी संगठनों का था विरोध,लेकिन कई बार माफी मांगते हुए आंदोलन को वापस लिया था, कर्मचारी चाहते है, जो समझौता लिखित में किया,उसे पूरा करे सरकार, आज प्रदेशभर के कर्मचारी विभाग के साथ हुए समझौते की होली जलाएंगे, कर्मचारियों के आंदोलन को अंदरूनी रूप से कई इंजीनियर्स का समर्थन.