Rajasthan Live News: मैं देते–देते नहीं थकूंगा, आप लेते–लेते थक जाओगे- नितिन गडकरी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2551504

Rajasthan Live News: मैं देते–देते नहीं थकूंगा, आप लेते–लेते थक जाओगे- नितिन गडकरी

Rising Rajasthan live: ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का भव्य शुभारंभ हुआ. वहीं आज ‘राइजिंग राजस्थान’ का दूसरा दिन है. आज प्रवासी राजस्थानी कॉन्क्लेव का आयोजन होगा. इस कॉन्क्लेव में दुनियाभर के राजस्थानी कारोबारी एक मंच पर होंगे.इधर दौसा में 5 साल का बच्चा बोरवोल में 20 घंटे से ज्यादा वक्त से फंसा है, जिसे निकालने के लिये अब 150 फीट तक खुदाई होगी और टनल बनेगी. राजस्थान से जुड़ी हर अहम खबर...

Rajasthan Live News
LIVE Blog

Rising Rajasthan live: राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का भव्य शुभारंभ हुआ. वहीं आज ‘राइजिंग राजस्थान’ का दूसरा दिन है. आज प्रवासी राजस्थानी कॉन्क्लेव का आयोजन होगा. इस कॉन्क्लेव में दुनियाभर के राजस्थानी कारोबारी एक मंच पर होंगे.इधर दौसा में 5 साल का बच्चा बोरवोल में 20 घंटे से ज्यादा वक्त से फंसा है, जिसे निकालने के लिये अब 150 फीट तक खुदाई होगी और टनल बनेगी. राजस्थान से जुड़ी हर अहम खबर.से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.

10 December 2024
18:27 PM

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का संबोधन
अगर देश को विश्वगुरु बनाना है, तो राज्यों को भी मजबूत और विकसित बनाना होगा. 
गडकरी ने राइजिंग राजस्थान  समिट और निवेश में मदद का दिलाया भरोसा. 

18:26 PM

सीएम ने नितिन गडकरी का परिचय अनोखे अंदाज में दिया 
कहा - कोई सीएम, सांसद या नेता नितिन जिंभाई साब के पास जाए 
तो वह खाली हाथ नहीं आता 
आपने देश को सड़कों के जरिए पंख लगा दिए हैं 
इस रोड नेटवर्क से राजस्थान  को भी बड़ा फायदा हुआ है
सीएम बोले - देश में अब लॉन्ग टर्म नजरिए से काम हो रहा है 
बायपास और रिंग रोड अब रफ्तार पकड़ते जा रहे हैं 
राजस्थान की प्रतिबद्धता का प्रमाण है राइजिंग राजस्थान

 

18:25 PM

जयपुर  
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की घोषणा
राजस्थान में किसानों के लिए 3 लाख 41 हजार बनाए जाएंगे
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत बनाए जाएंगे मकान
शिवराज सिंह चौहान ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल सम्मिट में यह बात कही
केन्द्रीय मंत्री ने कहा किसानों के कल्याण के लिए सूत्रीय नीति बनाई
उत्पादन बढ़ाना, अच्छे बीज कैसे बनाए. बाजरा की किस्म ऐसी की 70दिन में तैयार हो जाए. पानी कम लगेगा. 
यंत्रीकरण खेत, उत्पादन की लगत घटाएंगे, सस्ता कम ब्याज पर लोन किसानों को दिया जाएगा उत्पादन के दाम ठीक करेंगे

18:25 PM

जयपुर 
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा श्री अन्न के प्रमोशन के लिए एजेंसी की स्थापना की जा रही
बागवानी, औषधीय पौधे, खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में निवेश के अपार संभावना है 
राजस्थान से भारत के बड़े बाजारों तक पहुंचाने के लिए उत्कृष्ट रेल सेवा, हवाई सड़क नेटवर्क है 
प्रदेश राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों को भी खाद्य पदार्थों की आपूर्ति करता है 
बीकानेर में मेगा फूड पार्क स्वीकृत किया गया है, अजमेर में एक फूड पार्क कार्यशील है 
प्रदेश में कृषि एवं खाद्यान्न पर संस्करण के लिए विशेष छूट दी गई 

 

18:24 PM

 जयपुर
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि छह सूत्री है हमारी
हमने विभिन्न किस्म तैयार की है कम पानी और कम समय में तैयार होती है
पानी के लिए मध्य प्रदेश और राजस्थान एक हो गए
पहले की सरकारों में पानी नहीं था
मध्य प्रदेश में कृषि दर बढ़ी तो पानी की वजह से
कृषि की नई पद्धति पर काम शुरू किया है
दुनिया में सबसे ज्यादा खपत ट्रैक्टर की होती है तो भारत में होती है 

18:22 PM

जयपुर 
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा भारत वासुदेव  कुटुंबकम के आधार पर काम करता है
वैभव साली और गौरवशाली भारत बिना खेती के नहीं बन सकता है
किसानों की सेवा हमारी पूजा है
कृषि और ग्रामीण विकास के बिना देश आगे नहीं बढ़ सकता है
खेती के बिना कुछ नहीं चल सकता खाद्य सुरक्षा के लिए खेती जरुरी है
जीवित रहने के लिए खेती जरुरी है पीएम मोदी के नेतृत्व में हम भारत को बनाकर देंगे फूड बास्केट ऑफ इंडिया बना कर रहेंगे
किसान सबसे बड़ा उपभोक्ता भी है
अच्छी फसल आती है तो किसान के पास पैसा होता है
किसान के पास पैसा होता है तो व्यापारिक की दुकान में जाता है, व्यापार चलता है
दुकान चलती है  कारखाने में उत्पादन बढ़ता है
उत्पादन बढ़ता है तो मैं कारखाने लगते हैं

18:19 PM

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारत की परंपरा रही है अतिथि देवो भव है
राजस्थान की धरती पर निवेशक मित्रों का जैसा स्वागत हुआ है
उसके लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उनकी टीम का हार्दिक अभिनंदन
राजस्थान शूरवीरों की भूमि है जो ठान लेती है वह करके दिखाती है
तुमने पुकारा और हम चले आए, व्यस्तता के बावजूद आने पर शिवराज चौहान का
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में समृद्धि साली गौरवशाली शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है
भारत केवल भारत के लिए नहीं है अभी तो विश्व के लिए है

18:19 PM

मुख्यमंत्री भजनलाल ने  राजस्थान को समृद्ध एवं विकसित बनाने के लिए किया आह्वान
पिछली बार एम ओ यू किया लेकिन काम नहीं किया उन्हें निकाल दिया है
निवेशकों से समयबद्ध रूप से काम की  बात की है. 
राजस्थान सरकार भी समय पर सभी आवश्यकताएं पूरी करेगी
प्रधानमंत्री मोदी के सपनों के अनुरूप विकसित एवं समृद्धि राजस्थान बनाने की कोशिश की जा रही है 

18:18 PM

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि श्री अन्न के प्रमोशन के लिए एजेंसी की स्थापना की जारी
बागवानी, औषधीय पौधे खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में निवेश के अपार संभावना है
राजस्थान से भारत के बड़े बाजारों तक पहुंचाने के लिए उत्कृष्ट रेल सेवा हवाई सड़क नेटवर्क है
प्रदेश राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों को भी खाद्य पदार्थों की आपूर्ति करता है
बीकानेर में मेगा फूड पार्क स्वीकृत किया गया है अजमेर में एक कार्यशील है
कृषि एवं खाद्यान्न पर संस्करण के लिए विशेष छूट दी गई है

18:18 PM

जयपुर 
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा यहां की भूमि और जलवायु ने राज्य को कृषि के क्षेत्र में अलग स्थान दिलाया है
राजस्थान में हर क्षेत्र में अपार संभावनाएं है
कृषि के क्षेत्र में भी राजस्थान अग्रणी राजस्थान है क्षेत्र में अपार संभावना है
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारी मांगों पर कार्य हुआ है, इसलिए संभावना है और बढ़ी है
मोदी सरकार ने पानी बिजली के लिए बहुत काम किया है

18:17 PM

दौसा
पांच वर्षीय आर्यन का बोरवेल में फंसने का मामला
सवाईमाधोपुर से पिलिंग मशीन पहुंची आलूदा गांव में
मौके से करीब पांच किलोमीटर की दूरी पर मशीन
रास्ते छोटे होने से ट्रेलर को घुमाने में परेशानी
ऐसे में रास्तों को ठीक कर ले जाई जा रही मशीन
संभवतया बीस मिनट में मौके पर पहुंचेगी मशीन
जिसके बाद करीब चार फीट चौड़ाई की खुदाई होगी शुरू
संभवतया पीलिंग मशीन तीन घंटे में करेगी सो फीट खुदाई
जिसके बाद टनल बनाकर शुरू होगी आर्यन को बोरवेल से निकालने की कवायद
फिलहाल साठ फीट की खुदाई का काम हो चुका पूरा

18:17 PM

 27 घण्टे से 'ऑपरेशन आर्यन' जारी
अब गोल रिंग के जरिए आर्यन के हाथ फंसाने की कोशिश 
पैरों को पहले ही रिंग में ब्लॉक किया जा चुका 
हाथ मे रिंग ब्लॉक होने पर आर्यन को बाहर निकाला जाएगा
आर्यन को बाहर निकालने की कोशिशें तेज हुई 
क्योकि रात होने पर रेस्क्यू ऑपरेशन में आ सकती दिक्कते 
इसलिए रिंग से निकालने की कोशिशें अब तेज 

14:53 PM

दौसा- आर्यन की सबसे लेटेस्ट तस्वीर
CCTV में आर्यन की तस्वीर 
आर्यन के हाथ रस्सी में फंसाने के प्रयास

14:52 PM

दौसा- दौसा में 23 घण्टे से 'ऑपरेशन आर्यन'
150 फ़ीट की गहराई पर फंसा हुआ आर्यन 
बोरवेल में फंसे आर्यन को निकालने के प्रयास जारी 
इंपाइलिंग मशीन से जल्द ही खोदी जाएगी टनल 
हालांकि देसी जुगाड़ से निकालने के प्रयास जारी

 

10:37 AM

Rajasthan Live News:  दौसा में "ऑपरेशन आर्यन", 19 घंटे से 150 फीट गहरे बोरवेल में 5 साल का आर्यन फंसा. कैमरे में लगातार आर्यन का मूवमेंट देखा जा रहा है. जुगाड़ के जरिये आर्यन को निकालने के प्रयास हो रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ NDRF सुरंग भी खोद रही है. कल दोपहर खेलते वक्त आर्यन बोरवेल में गिरा था. बोरवेल में आर्यन के नीचे पानी भी दिखाई दे रहा है. आर्यन ने कई बार रस्सी भी पकड़ने की कोशिश की. 

 

10:09 AM

Rajasthan Live News: NH -48 पर भीषड़ हादसा

NH -48 पर दहमी बालाजी फ्लाईओवर के पास हुई दुर्घटना, आगे चल रहा ट्रेलर अचानक बीच सड़क पर हुआ ब्रेक डाउन, पीछे आ रहा दूसरा ट्रेलर सड़क पर खड़े ट्रेलर में जा घुसा, पिछले ट्रेलर का केबिन हुआ बुरी तरह क्षतिग्रस्त, ट्रेलर के केबिन में फंसने से चालक की हुई मौत, खलासी हुआ घायल, पुलिस व ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद पांच क्रेनों की मदद से मृतक चालक का शव निकला बाहर, मृतक के शव को रखवाया अस्पताल की मोर्चरी में,दुर्घटना के बाद हाइवे पर लगा लंबा जाम, पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को मौके से हटाकर यातायात किया सुचारू.

09:07 AM

Rising Rajasthan 2024 live: राज्य के सभी कलेक्टर और तहसीलदारों को बांटा जाएगा लैपटॉप

जयपुर, 655 राजस्व अधिकारियों को मिलेंगे लैपटॉप, 50 जिलों में जिला कलक्टर्स ,ADM,SDM,सहायक कलक्टर और तहसीलदारों को लैपटॉप, 47 जिला कलक्टर्स, 60 एडीएम, 249 SDM, 21 सहायक कलक्टर, 278 तहसीलदारो को मिलेगा लैपटॉप, बजट घोषणा की क्रियान्विती में दिए जाएंगे लैपटॉप, जिलेवार लैपटॉप उपलब्ध कराए जाने के लिए राशि स्वीकृत, प्रति लैपटॉप 75 हजार रुपए की दर से राशि की गई स्वीकृत, 491.25 लाख रुपए की बजट राशि की गई स्वीकृति, राजस्व मंडल ने जारी किए आदेश.

08:32 AM

Rising Rajasthan 2024 live: समिट के दूसरे दिन हेल्थ केयर पर होगी पैनल चर्चा

जयपुर,  राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट 20224 समिट के दूसरे दिन हॉल D में हेल्थ केयर पर होगी पैनल चर्चा, फ्यूचरकेयर-इनोवेशन के माध्यम से हेल्थकेयर में बदलाव" पर होगा सत्र, प्रो. पंकज भारद्वाज के वेलकम स्पीच से होगी सेशन की शुरूआत,  इस पैनल में कई प्रतिष्ठित और विशेषज्ञ होंगे शामिल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की प्रमुख सचिव गायत्री राठौड़  मीनाक्षी नेवतिया, मनदीप सिंह कुमार, डॉ वैभव गर्ग होंगे सेशन में शामिल,  मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री गजेंद्र सिंह होंगे सेशन के शामिल.

07:42 AM

Rising Rajasthan 2024 live: दौसा में 5 साल का बच्चा बोरवेल में गिरा

दौसा, पांच वर्षीय आर्यन का बोरवेल में गिरने से हंड़कंप मच गया. रात भर जारी रहा रेस्क्यू ऑपरेशन. करीब पचास फीट से अधिक हुई खुदाई. 155 फीट पर फंसा हुआ है बोरवेल में आर्यन. NDRF ने भी खुद टेक्नीक से किया प्रयास. लेकिन अभी नहीं मिली बच्चे को निकालने में सफलता. अब फिर एक ओर रिंग NDRF ने बनाई है. उस रिंग के जरिए फिर से किया जाएगा बच्चे को निकालने का प्रयास. SDRF भी कर रही NDRF का सहयोग. भाजपा नेता जगमोहन मीणा भी रात भर से डटे हुए मौके पर. कलेक्टर देवेंद्र कुमार, एएसपी दिनेश अग्रवाल, एसडीएम यशवंत मीणा,डिप्टी एसपी चारुल गुप्ता मौके पर कल से मौजूद. तीन LNT और सात जेसीबी मशीनों से खुदाई का काम जारी.

07:38 AM

Rising Rajasthan 2024 live: समिट में 'सस्टेनेबल माइनिंग सेफगार्ड फ्यूचर' सत्र हुआ आयोजित

जयपुर, खान एवं पेट्रोलियम की सेक्टोरल समिट. केन्द्रीय खान एवं कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा- केंद्र सरकार आत्मनिर्भर भारत की यात्रा में निजी क्षेत्र को भागीदार बना रही. सरकार मिनरल सेक्टर में रिफोर्म्स कर रही. इसमें पारदर्शिता व सस्टेनेबल खनन पर जोर. समिट में 'सस्टेनेबल माइनिंग सेफगार्ड फ्यूचर' सत्र हुआ आयोजित. उन्होंने कहा, देश में खनिज खोज कार्य में निजी क्षेत्र की भागीदारी. इससे क्रिटिकल मिनरल्स के खोज व खनन में तेजी आएगी. विदेशों पर निर्भरता कम की जा सकेगी.

07:37 AM

Rising Rajasthan 2024 live: पेट्रोलियम उद्योग में भी राज्य देश का प्रमुख केंद्र बनकर उभरा

जयपुर, राइजिंग राजस्थान समिट. समिट में सस्टेनेबल माइनिंग सेफगार्ड फ्यूचर सत्र आयोजित, देश की अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन डॉलर बनाने में खनन क्षेत्र की अहम भूमिका, केन्द्रीय खान एवं कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा- राजस्थान में खनन क्षेत्र में अपार संभावनाएं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा- पेट्रोलियम उद्योग में भी राज्य देश का प्रमुख केंद्र बनकर उभरा.

07:33 AM

Rising Rajasthan 2024 live: राइजिंग राजस्थान में मेहमानों ने राजस्थानी खाने का उठाया लुफ्त

राइजिंग राजस्थान में मेहमानों ने किया राजस्थानी डिनर, रामबाग होटल में हुआ डिनर और संगीत का आयोजन, सिंगर सोनू निगम के गानों ने बांधा समां, सीएम भजनलाल शर्मा और मंत्रियों ने लिया आनंद, मेहमानों को भी भाया खाना और गाना.

fallback

Trending news