Rising Rajasthan live: ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का भव्य शुभारंभ हुआ. वहीं आज ‘राइजिंग राजस्थान’ का दूसरा दिन है. आज प्रवासी राजस्थानी कॉन्क्लेव का आयोजन होगा. इस कॉन्क्लेव में दुनियाभर के राजस्थानी कारोबारी एक मंच पर होंगे.इधर दौसा में 5 साल का बच्चा बोरवोल में 20 घंटे से ज्यादा वक्त से फंसा है, जिसे निकालने के लिये अब 150 फीट तक खुदाई होगी और टनल बनेगी. राजस्थान से जुड़ी हर अहम खबर...
Trending Photos
Rising Rajasthan live: राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का भव्य शुभारंभ हुआ. वहीं आज ‘राइजिंग राजस्थान’ का दूसरा दिन है. आज प्रवासी राजस्थानी कॉन्क्लेव का आयोजन होगा. इस कॉन्क्लेव में दुनियाभर के राजस्थानी कारोबारी एक मंच पर होंगे.इधर दौसा में 5 साल का बच्चा बोरवोल में 20 घंटे से ज्यादा वक्त से फंसा है, जिसे निकालने के लिये अब 150 फीट तक खुदाई होगी और टनल बनेगी. राजस्थान से जुड़ी हर अहम खबर.से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.