Jaipur News: डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित हुआ. वहीं, प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भाषण दिया और वो भावुक हो गए.
Trending Photos
Jaipur News: बीजेपी ने जनसंघ संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया. बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक बीजेपी ने कई कार्यक्रम आयोजित किए. पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ बोलते-बोलते भावुक हो गए, उनका गला भर आया, उन्होंने बीच में ही भाषण छोड़ दिया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जनसंघ से बीजेपी का संघर्ष को बताते हुए कहा कि 14 लोगों की पार्टी आज 14 करोड़ की हो गई है.
केंद्र की मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर संकल्प से सिद्धि तक अभियान के तहत बीजेपी ने सोमवार को प्रदेशभर में डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस मनाया. भाजपा ने बूथ, मंडल , जिला और प्रदेश स्तर पर संगोष्ठी, जनसभा, संवाद के जरिए जनता के बीच जमीन मजबूत की, साथ बलिदान दिवस के बहाने भाजपा जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने का काम किया.
जयपुर में भाजपा मुख्यालय पर संगोष्ठी आयोजित की गई. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, डिप्टी सीएम दीया कुमारी, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह सहित पार्टी के विधायक और पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ताओं ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की.
पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन और भारत के निर्माण में भूमिका काफी महत्वपूर्ण है. आज जहां हम खड़े है वो मुखर्जी की देन है. राठौड़ ने पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की राजनीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर के राजा हरि सिंह भारत में अपना विलय कराना चाहते थे, लेकिन देश के प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने उन्हें समय नहीं दिया.
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने भी नेहरू से कहा कि राजा हरि सिंह को समय दें, लेकिन नेहरू के पाकिस्तान के वजीरे ए आजम से दोस्ती थी इसलिए आज हमें आजाद कश्मीर की आवाजें सुनाई देती है, जो उस समय प्रधानमंत्री की कार्यशैली है, उससे आहत होकर श्याम प्रसाद मुखर्जी ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया और संघ का साथ लेकर निकल पड़े.
राठौड़ ने कहा कि राजनीति को शुद्ध करने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण अडवाणी शामिल हुए. भारतीय जन संघ राजनीति में आगे बढ़ने लगा. उन्होंने कहा कि कश्मीर के वज़ीरे ए आज़म बनाये गए, देश से अलग था, झंडा अलग था, कानून अलग था, जिसका डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने विरोध किया. उनकी संदिग्ध मौत हुई. उन्हें स्लो पॉइजन दिया गया. उन्हें जिस बर्तन में खाना दिया जाता था, जो डालते ही जहर बन जाता है. एक महीने में 51 वर्ष का नौजवान की एक महीने में मौत हो गई, जांच की जानी चाहिए, लेकिन निरंकुश सरकार ने बीमारी से मौत बताकर जांच नहीं की.
डॉ. मुखर्जी की पुण्य तिथि को बलिदान दिवस मनाते हैं. कश्मीर को बचाए रखने के लिए मुखर्जी ने संघर्ष किया, बलिदान दिया, मेरा गला भर आया है, बोल नहीं पा रहा हूं. बोलने के साथ ही कथानक भी साथ चल रहे हैं. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जिस पौधे को खड़ा किया, अटलजी ने उसे सींचा औरपीएम मोदी ने कश्मीर को भारत का अविभाजित. इसके आगे राठौड़ का गला रूंध गया और वो धन्यवाद देकर बैठ गए.
14 लोगों से 14 करोड़ तक पहुंचे
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि देश की आजादी के बाद डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उद्योग मंत्री बनाया गया, लेकिन जिन मूल्यों को लेकर आजादी की लड़ाई लड़ी गई थी. उन मूल्यों पर सरकार काम नहीं कर रही तो उन्होने उसे छोड़ा. नेहरू को एक रियासत की जिम्मेदारी मिली थी, जिसका दर्द आज तक हम झेल रहें हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार से पीड़ित लोगो ने जन संघ कि स्थापना की, आज वो बीजेपी के रूप में सबसे बड़ी पार्टी है. 'जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है' ये जीवन्त नारा है. मुखर्जी ने कठोर संघर्ष किया, वो बंगाल के थे, लेकिन कहां से कहां गये ? कश्मीर गये ,370 हटाने का संकल्प लिया. मुखर्जी के संकल्प को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया. कभी 14 लोगों की पार्टी आज 14 करोड़ की पार्टी बन गई है. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का लगाया गया पौधा आज वट वृक्ष हो रहा है. कांग्रेस ने हमेशा तुष्टिकरण और भेदभाव की राजनीति की.
विचार से हारी कांग्रेस, हुआ बेड़ा गर्क
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आज हम केंद्र सरकार की 11 साल की क्रांतिकारी यात्रा का जश्न मना रहे हैं. उज्जवला से लेकर आयुष्मान भारत तक की योजनाएं दी. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की सपने को हमें पूरा करना है. उनका सपना था कि भारत दुनिया में सर्व शक्तिशाली और विकसित हो. बीजेपी का कार्यकर्ता पार्टी का काम करता है तो वह राष्ट्र का काम कर रहा है. हम विचार और नीति को आधार पर चलते हैं नीति को लेकर काम करते हैं, जिनके पास विचार और नीति नहीं है, उनका हाल आपने देख लिया है. वह पार्टी पंचायत से लेकर राष्ट्र तक हारी है तो विचार से हारी है.
पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले सीएम भजन लाल
डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पार्टी कार्यालय में मौजूद पदाधिकारी के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने एक-एक कार्यकर्ता से बात करते हुए पार्टी के लिए मजबूती से कार्य करने का संदेश दिया. सीएम ने कार्यकर्ताओं से मिलते हुए फोटो भी खिंचवाई.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!