राज्य मंत्री राजेंद्रसिंह गुढ़ा का गहलोत अवतार! कहा- आप काम बताते थक जाओगे, मैं करते नहीं थकूंगा
Advertisement

राज्य मंत्री राजेंद्रसिंह गुढ़ा का गहलोत अवतार! कहा- आप काम बताते थक जाओगे, मैं करते नहीं थकूंगा

राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा (Rajendra Singh Gudha) अब सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की स्टाइल में वर्किंग करने लग गए है.

राजेंद्र सिंह गुढ़ा

Jhunjhunu: अपने बयानों के लिए हमेशा सुर्खियों में रहने वाले राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा (Rajendra Singh Gudha) अब सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की स्टाइल में वर्किंग करने लग गए है. झुंझुनूं (Jhunjhunu News) के इंद्रपुरा में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि आप चाहे किसी भी प्रकार का काम अपना और अपने रिश्तेदारों का ले आओ. प्रदेश में जितने भी आईएएस (IAS), आईपीएस (IPS), आरएएस (RAS) तथा आरपीएस (RPS) है. उनसे काम करवाने में आप बोलते-बोलते थक जाओगे, लेकिन मैं करते-करते नहीं थकूंगा.

यह भी पढ़ें- REET भर्ती में पदों की संख्या 50 हजार करने की मांग, आंदोलन हुए तेज

दरअसल ऐसी ही बात कई बार सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) विधायकों के लिए कह चुके है. वे काम बोलते-बोलते थक जाते है, लेकिन मैं करते-करते नहीं थकता. अब उसी स्टाइल में राजेंद्रसिंह गुढ़ा ने यह बात कही है. इंद्रपुरा में हुए कार्यक्रम में कांग्रेस नेता विजेंद्रसिंह इंद्रपुरा भी राजेंद्रसिंह गुढ़ा के निशाने पर रहे. उन्होंने विजेंद्रसिंह (Vijendra singh) का नाम लेते हुए कहा कि उनके पास प्रतिभा पाटिल जैसी ताकत थी, लेकिन उन्होंने इस ताकत का उपयोग अपनी लक्ष्मी बनाने में किया. 

यह भी पढ़ें- क्या राजस्थान के सभी स्कूल और कोचिंग 6 दिसंबर से बंद कर दिए गए हैं? जानिए Viral Post का सच

यदि उनके पास ऐसी ताकत होती तो वे आसमान में सीढ़ी लगा देते. उन्होंने कहा कि काम करने के लिए जज्बा चाहिए. इससे पहले गुढ़ा ने उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया और गांव में जन-जीवन मिशन का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में चेयरमैन रामनिवास सैनी, पूर्व जिला उप प्रमुख विद्याधरसिंह गिल तथा सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर आदि मौजूद थे.
Report- Sandeep Kedia

Trending news