Alwar: नाबालिग को अगवा कर किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1058558

Alwar: नाबालिग को अगवा कर किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

 अलवर के मालाखेड़ा में एक सप्ताह पहले कुछ लोगों ने 16 साल की एक नाबालिका को अपहरण करने का मामला दर्ज करवाया गया. गांव के कुछ युवकों पर अपहरण का आरोप लगाया गया है.

पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले युवक और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया

Alwar: अलवर के मालाखेड़ा में एक सप्ताह पहले कुछ लोगों ने 16 साल की एक नाबालिका को अपहरण करने का मामला दर्ज करवाया गया. गांव के कुछ युवकों पर अपहरण का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की और नाबालिका को बरामद किया. इस दौरान पीड़िता ने कहा कि आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया है. पुलिस ने इस मामले में पोस्को एक्ट की धाराएं जोड़ते हुए जांच पड़ताल की है.

यह भी पढ़ें- VDO के पेपर लीक मामले को लेकर BJP ने ली चुटकी

मालाखेड़ा में पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा कि एक सप्ताह पहले मालाखेड़ा थाने में एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि उसकी 16 साल की नाबालिका को गांव के ही युवक ने अपहरण कर लिया. पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू की. कई दिन की मशक्कत के बाद पुलिस ने नाबालिका को बरामद किया. पूछताछ में पीड़िता ने कहा कि एक युवक ने उसके साथ गलत काम किया है. जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता की डॉक्टरी जांच कराई. डॉक्टरी जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हुई. इस पर पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले युवक और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया.

एसपी ने कहा कि अपहरण और दुष्कर्म करने वाले आरोपी पीड़िता के गांव के हैं. फिलहाल दोनों लोगों से पूछताछ की जा रही है. अपहरण के बाद वह लोग पीड़िता को कहां लेकर गए, इस दौरान किन लोगों ने उनकी मदद की, उसके आधार पर अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी की जाएगी. दूसरी तरफ आरोपी पक्ष लगातार पीड़िता और उसके परिजन पर समझौता करने का दबाव बना रहा है.

Reporter: Jugal Gandhi

Trending news