ज्योति खंडेलवाल के पत्र पर मचा बवाल, मित्रोदय गांधी बोले- तत्काल इस्तीफा ले लेना चाहिए
Advertisement

ज्योति खंडेलवाल के पत्र पर मचा बवाल, मित्रोदय गांधी बोले- तत्काल इस्तीफा ले लेना चाहिए

जयपुर कांग्रेस के नेता मित्रोदय गांधी (Mitroday Gandhi) ने प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken) को पत्र लिखकर ज्योति खंडेलवाल के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की मांग की है. 

मित्रोदय गांधी ने लिखा कि हो सकता है वह लोग लाने में असमर्थ हों, कोई बात नहीं.

Jaipur: कांग्रेस नेता ज्योति खंडेलवाल (Jyoti Khandelwal) के सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को पत्र लिखकर 12 दिसंबर को जयपुर (Jaipur) में होने वाली महंगाई रैली (Dearness Rally) को स्थगित करने की मांग पर अब अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं.

जयपुर कांग्रेस के नेता मित्रोदय गांधी (Mitroday Gandhi) ने प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken) को पत्र लिखकर ज्योति खंडेलवाल के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की मांग की है. 

यह भी पढे़ं- Congress नेता ज्योति खंडेलवाल ने Sonia Gandhi को लिखा पत्र, कहा- रैली निरस्त कर दें

 

गांधी ने अपने पत्र में लिखा है कि पूरा देश कोरोना के बाद में और नोटबंदी (Demonetisation) के बाद में महंगाई और बेरोजगारी की मार झेल रहा है, उसी के तहत 12 दिसंबर को केंद्र सरकार के विरोध में महंगाई के विरोध में बेरोजगारी के विरोध में रैली का आयोजन किया जा रहा है. जितने लोगों की कोरोना से मौतें हो रही हैं, उससे ज्यादा बेरोजगारी और महंगाई से तरस लोग आत्महत्या कर रहे हैं और जान दे रहे हैं मगर हमारी पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल विरोधियों की भाषा बोल रही है. 

इतना ही नहीं, आगे उन्होंने कहा कि हो सकता है वह लोग लाने में असमर्थ हो कोई बात नहीं मगर इस तरह की महत्वपूर्ण रैली को स्थगित करने का सुझाव देना कांग्रेस विरोधी है. तत्काल रूप से उनका इस्तीफा ले लेना चाहिए वरना निलंबित कर देना चाहिए.

यह भी पढे़ं- Congress की 'महंगाई हटाओ रैली' पर महामंथन खत्म, Amit Shah की रैली पर बरसे CM Gehlot

 

 

Trending news