Rajasthan में एक सप्ताह से मानसून मेहरबान, जानिए कौन से जिले में कितना गिरा तापमान?
Advertisement

Rajasthan में एक सप्ताह से मानसून मेहरबान, जानिए कौन से जिले में कितना गिरा तापमान?

बदलते मौसम के चलते अब दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज होने लगी है. बीते दिनों जहां रात का तापमान करीब 25 से 26 डिग्री को पार कर चुका था, वो अब गिरकर करीब 23 से 24 डिग्री तक पहुंच गया है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Jaipur: प्रदेश में मौसम (Weather) बदलने के साथ ही लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिलने लगी है. बीते 24 घंटों से घने बादलों की आवाजाही के साथ ही हो रही हल्की से मध्यम बारिश (Rain) के चलते दिन और रात के तापमान (Temperature) में करीब 2 से 3 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा चुकी है. इसके साथ ही करीब एक दर्जन जिलों में हुई बारिश ने लोगों को राहत भी दी है.

यह भी पढे़ं- Rajasthan में Monsoon की मेहरबानी, आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

 

बीते एक सप्ताह से प्रदेश में मानसून हो रहा मेहरबान

  • बीते दिन भी कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की गई दर्ज
  • कोटा में इस दौरान सबसे ज्यादा 36.5 एमएम बारिश दर्ज
  • जैसलमेर 21.2 एमएम, सवाईमाधोपुर 21 एमएम
  • चित्तौड़गढ़ 8 एमएम, अलवर 6.8 एमएम, बाड़मेर 6.3 एमएम
  • जयपुर में 2.2 एमएम बारिश की गई दर्ज

बदलते मौसम के चलते अब दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज होने लगी है. बीते दिनों जहां रात का तापमान करीब 25 से 26 डिग्री को पार कर चुका था, वो अब गिरकर करीब 23 से 24 डिग्री तक पहुंच गया है. इसके साथ ही बीते रात के तापमान में भी करीब 1 से 2 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई.

बीती रात करीब 1 से 2 डिग्री तक गिरा रात का तापमान

  • अजमेर 24.3 डिग्री, भीलवाड़ा 24.4 डिग्री, वनस्थली 25 डिग्री
  • अलवर 24.8 डिग्री, जयपुर 24.3 डिग्री, पिलानी 23.7 डिग्री
  • सीकर 21.2 डिग्री, कोटा 24.5 डिग्री, स.माधोपुर 24.4 डिग्री
  • बूंदी 25.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ 23.9 डिग्री, डबोक 24 डिग्री
  • चूरू 23.9 डिग्री, धौलपुर 24.4 डिग्री, नागौर 24 डिग्री

दिन के तापमान में भी गिरावट
रात के साथ ही दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा ही है. बीते दिन अगर दिन के तापमान की बात की जाए तो बीते दिन भी करीब 2 डिग्री तक दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. तो वहीं बीते एक सप्ताह में करीब 3 से 4 डिग्री तक तापमान में गिरावट दर्ज की गई.

करीब एक दर्जन जिलों में 31 डिग्री तक पहुंचा दिन का तापमान

  • अजमेर 31.6 डिग्री, भीलवाड़ा 32.2 डिग्री, वनस्थली 28.4 डिग्री
  • अलवर 29.8 डिग्री, जयपुर 28.5 डिग्री, कोटा 29.7 डिग्री
  • सवाईमाधोपुर 26.8 डिग्री, धौलपुर 28 डिग्री, टोंक 29.6 डिग्री
  • डबोक 33.8 डिग्री, चूरू 32.7 डिग्री, सीकर 30.6 डिग्री

भीषण गर्मी और उमस से मिली राहत 
बदले हुए मौसम के चलते लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली है. इसके साथ ही आने वाले एक सप्ताह तक प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में होने वाली बारिश के अलर्ट सूख चुके बांधों के लिए भी राहत देता हुआ नजर आएगा. इसके साथ ही अगले कुछ दिनों तक पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश होने की चेतावनी भी मौसम विभाग द्वारा जारी की गई है.

 

Trending news