मां का स्पर्श बचा रहा नवजातों की जिंदगी, कंगारू मदर केयर बन रही वरदान, पढ़ें पूरी खबर
Advertisement

मां का स्पर्श बचा रहा नवजातों की जिंदगी, कंगारू मदर केयर बन रही वरदान, पढ़ें पूरी खबर

आज इंटरनेशनल कंगारू केयर अवेयरनेस डे है. कंगारू केयर प्रीमेच्योर और नवजात शिशुओं के देखभाल की एक तकनीक है, जिसमें ऐसे बच्चे जिनका जन्म समय से पहले होता है और वज़न कम होता है, उनके लिए कंगारू केयर तकनीक का प्रयोग कर उनकी जिंदगी को बचाया जाता है.

मां का स्पर्श बचा रहा नवजातों की जिंदगी

Jaipur: आज इंटरनेशनल कंगारू केयर अवेयरनेस डे है. कंगारू केयर प्रीमेच्योर और नवजात शिशुओं के देखभाल की एक तकनीक है, जिसमें ऐसे बच्चे जिनका जन्म समय से पहले होता है और वज़न कम होता है, उनके लिए कंगारू केयर तकनीक का प्रयोग कर उनकी जिंदगी को बचाया जाता है. यह केयर मां के स्पर्श की तकनीक है, जिससे बच्चों को नया जीवनदान दिया जा रहा है. ऐसे नवजात शिशु जिन्हें वेंटिलेटर से लेकर वार्मर तक की आवश्यकता है, उनकी जान मां को स्पर्श देकर बचाई जा रही है.

कंगारू मदर केअर डे पर पर आज जागरुकता कार्यकम आयोजित किया गया. चांदपोल स्थित जनाना अस्पताल में इस मौके पर पोस्टर प्रदर्शनी लगाई गई और एक वर्कशॉप के माध्यम से आमजन का जागरुक किया गया, जिसमें अस्पताल अधीक्षक डॉ. पुष्पा नागर सहित शिशु रोग विशेषज्ञों ने कंगारू मदर केयर की तकनीकी से रुबरू करवाते हुए इसके फायदों के बारे में बताया. वहीं, अस्पताल परिसर में लगी पोस्टर प्रदर्शनी में नर्सिंग स्टाफ व डॉक्टर्स ने अपने हाथों से जागरुकता पोस्टर बनाए और मदर्स को अवेयर किया.

यह भी पढ़ें- डूंगरपुर जिले में मुस्लिम समाज के दो पक्षों में मारपीट, कपड़े फाड़ कर की स्त्री लज्जा भंग

कंगारू मदर केयर क्या है?
कंगारू मदर केयर कम दिन के और कम वजन वाले बच्चों के लिए त्वचा से त्वचा की जाने वाली देखभाल है, जो नवजात शिशु की वृद्धि और विकास में मदद करता है. कंगारू मदर केयर माता-पिता या घर के अन्य व्यक्ति द्वारा दी जा सकती है.

कंगारू मदर केयर देने के क्या लाभ हैं?
-नवजात शिशु पूरी तरह से स्तनपान करना शुरू कर देता है
-नवजात शिशुओं में मृत्युदर को कम करता है
-नवजात शिशुओं में संक्रमण के मामले बहुत कम होते हैं
-नवजात को शरीर के गिरते तापमान से बचाया जा सकता है
-कम दिन अस्पताल में रूकना पड़ता हैं उस वजह से अस्पताल का खर्च भी बचता है
-नवजात शिशुओं का वजन बढ़ाने में मदद करता है
-नवजात शिशु की लंबाई बढ़ाने में मदद करता है
नवजात के सिर की परिधि को बढ़ाने में मदद करता है

कंगारू मदर केयर के लिए क्या आवश्यकताएं है?
-कंगारू मदर केयर माता-पिताऔर घर में कोई भी व्यक्ति प्रदान कर सकता है
-आधे आराम के लिए इस्तेमाल की जाने वाली कुर्सी
-बच्चे की मां को बटन-डाउनगाउन पहनना आवश्यक है। वे ब्लाउज, साड़ी के साथ-साथ सादे शर्ट का भी उपयोग कर सकते हैं
-बच्चे को एक टोपी, मोजे, डायपर, एक शर्ट चाहिए जिसमें सामने का भाग खुला हो
-कंगारू मदर केयर एक बच्चे को बहुत ही कम खर्च में उपलब्ध कराया जा सकता है

कंगारू मदर केयर किन बच्चों को दी जाती है?
-कम वजन वाले बच्चों में अगर वजन 2.5 किलो से कम होता है
-37 सप्ताह से पहले जन्म लेने वाले बच्चों में
-एनआईसीयू में स्वस्थ होने के बाद 2.5 किलो ग्राम से कम वजन वाले बच्चो में
-2.5 किलो से अधिक वजन वाले बच्चों को भी कंगारू मदर केयर दी जा सकती है

कंगारू मदर केयर कौन प्रदान कर सकता है?
कंगारू मदर केयर माता, पिता, दादी, दादा कोई भी दे सकते है, लेकिन कंगारू मदरकेयर मां द्वारा बेहतर दी जाती है क्योंकि यह मां और बच्चे के बीच के बंधन को मजबूत करता है और स्तन के दूध को बढ़ाने में भी मदद करता है.

कंगारू मदर केयर देते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
-कंगारू मदर केयर प्रदान करने वाले व्यक्ति की संकल्प शक्ति ज्यादा होनी चाहिए. कंगारू मदर केयर के लाभों को समझने से देखभाल करने वाले की इच्छा निश्चित रूप से बढ़ेगी.
-कंगारू मदर केयर प्रदान करने वाला व्यक्ति स्वस्थ होना चाहिए.
-मां को नियमित आहार लेना चाहिए.
-कंगारू मदर केयर देने वाले व्यक्ति को रोजाना नहाना चाहिए, हाथ धोना चाहिए और अपने नाखूनों को काटना चाहिए, ताकि उसकी देखभाल करते समय बच्चे को कोई नुकसान न हो
-परिवार के सभी सदस्यों का शामिल होना और कंगारू मदर केयर प्रदान करने वाले की इच्छा होना बहुत जरूरी है. ऐसे समय में जब माँ बच्चे की देखभाल करते-करते थक जाती है, बच्चे के पिता कंगारू मदर केयर दे सकते हैं ताकि बच्चे की माँ उस समय आराम कर सके 

यह भी पढ़ें- Rohit Joshi Rape Case Update: पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस पहुंची जयपुर, महेश जोशी के घर पर चस्पा किया नोटिस

WHO की मानें तों दुनियाभर में हर साल करीब डेढ़ करोड़ से अधिक बच्चे प्रीमैच्योर यानी समय से पहले पैदा हो जाते हैं, जिसका मतलब है कि वैश्विक स्तर पर हर 10 में से 1 बच्चा प्रीमैच्योर होता है. चिकित्सकों की माने तो ऐसे बच्चों की जिंदगी की आस खत्म हो जाती है, लेकिन मां के सीने से लगाकर इन बच्चों को बचाया जा रहा है. ऐसे बच्चे जिनकी जान वेंटिलेटर से लेकर वार्मर तक भी नहीं बचा सकता उनकी जान बचाने में कंगारू केयर का रामबाण जैसा काम कर रहा है. 
 

Trending news