सांसद राजोरिया ने की केंद्र से मांग, धौलपुर-भरतपुर के जाटों को मिले आरक्षण
Advertisement

सांसद राजोरिया ने की केंद्र से मांग, धौलपुर-भरतपुर के जाटों को मिले आरक्षण

डा. मनोज राजोरिया ने बताया कि राज्य सरकार से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश से प्रस्ताव केंद्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को भेजा गया है.  इस संबंध में वह पिछले कई वर्षों से प्रयासरत हैं. 

सांसद डा. मनोज राजोरिया. (फाइल फोटो)

दिल्ली/जयपुर: सांसद राजोरिया ने धौलपुर-भरतपुर जिले के जाटों को केंद्र में आरक्षण देने की मांग. उन्होंने कहा कि इन दोनों जिलों का जाट समाज वर्ष 2017 तक आरक्षण के लाभों से वंचित था. वर्ष 2017 में भाजपा राज्य सरकार द्वारा इन दोनों जिले के जाटों को अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग की सिफारिश पर अन्य पिछडा वर्ग में शामिल करते हुए आरक्षण का लाभ प्रदान किया था. लेकिन केंद्र की सूची में सम्मिलित नहीं होने के कारण इन दोनों जिले के जाट समाज को सरकार में आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है, इसे लेकर यहां के जाट समाज में रोष है.

डा. मनोज राजोरिया ने बताया कि राज्य सरकार से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश से प्रस्ताव केंद्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को भेजा गया है.  इस संबंध में वह पिछले कई वर्षों से प्रयासरत हैं. 

उन्होंने कहा कि इन दोनों जिले के जाटों को केंद्र की पिछड़ा वर्ग की सूची में सम्मिलित करने से इन्हें केंद्र सरकार की नौकरियों में तथा शिक्षण संस्थानों में आरक्षण का लाभ मिल सकेगा. इससे इन जिलों के जाट समाज के युवाओं को विकास के अवसर प्राप्त होंगे.

Trending news