Alwar: अलवर में 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक 31वीं राष्ट्रीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग और इंक्लाइन बेंच प्रेस प्रतियोगिता की ट्रॉफी का विमोचन आज जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया (Nannumal Paharia) द्वारा किया गया. इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी उत्तम सैनी और प्रतियोगिता आयोजक सचिव नीरज कपूर आयोजन समिति अध्यक्ष अंकित कौशिक उपस्थित थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Alwar: नाबालिग को अगवा कर किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार


अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी उत्तम सैनी ने बताया कि अलवर जिले में पहली बार किसी भी खेल को राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में कई अंतरराष्ट्रीय पदक प्राप्त खिलाड़ी अब राष्ट्रीय कीर्तिमान स्थापित कर चुके खिलाड़ी भाग लेने आ रहे हैं. अलवर जिला अध्यक्ष अंकित कौशिक ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में भारत के सभी 30 राज्यों से खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता में सब जूनियर, सीनियर मास्टर, फिजिकली चैलेंज्ड महिला पुरुष खिलाड़ी भाग लेंगे. 


कल 30 नवंबर को नगली सर्किल पर नन्नू मल पहाड़िया और पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर मार्च पास्ट का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद उद्योग नगर स्थित आईटी कॉलेज में प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्रिगेडियर एसएस गिल, स्टेशन कमांडर अलवर मिलिट्री स्टेशन और अति विशिष्ट डॉ. जितेंद्र सिंह नरूका नेशनल को ऑर्डिनेटर इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के द्वारा किया जाएगा. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 18 राज्यों से टीम अलवर पहुंच चुकी है. बाकी टीम आज शाम तक अलवर पहुंच जाएगी. 18 राज्यों से आए हुए टीम का आज माला पहनाकर स्वागत किया गया.


Reporter: Jugal Gandhi