उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रमुख स्टेशनों पर वाई-फाई, कोच गाइडेंस बोर्ड, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, एलईडी आधारित एनटीएस टर्मिनल, जीपीएस डिजीटल क्लॉक, वीडियो सर्विलांस सिस्टम इत्यादि उपलब्ध है.
Trending Photos
Jaipur: उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) हमेशा से ही यात्रियों (Passengers) को विभिन्न प्रकार की मूलभूत यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराने में अग्रणी रहा है. रेलवे का प्रयास है कि सभी यात्रियों को स्टेशन पर अनेक प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाये ताकि उनको यात्रा से संबंधी किसी भी प्रकार की परेशानी न हो.
यह भी पढे़ं- North Western Railway Employees Union जयपुर मंडल के रनिंग कर्मचारियों ने जताया विरोध
इसी कड़ी में उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा यात्री सुविधाओं में और अधिक बढ़ोतरी की गई है. उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रमुख स्टेशनों पर वाई-फाई, कोच गाइडेंस बोर्ड, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, एलईडी आधारित एनटीएस टर्मिनल, जीपीएस डिजीटल क्लॉक, वीडियो सर्विलांस सिस्टम इत्यादि उपलब्ध है.
यह भी पढे़ं- Jaipur: लंबे Lockdown से परेशान हुए कारोबारी, मंत्री Khachariyawas को सौंपा मांगपत्र
उत्तर पश्चिम रेलवे के उपमहाप्रबन्धक (सामान्य) एवं मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण (Shashi Kiran) के अनुसार, उत्तर पश्चिम रेलवे के अंतर्गत वर्तमान में यात्रियों की सुविधा के लिए 45 रेलवे स्टेशनों पर कोच गाइडेंस बोर्ड, 51 रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, 410 रेलवे स्टेशनों पर सार्वजनिक वाई-फाई की सुविधा, यात्रियों की सुरक्षा हेतु 31 रेलवे स्टेशनों पर वीडियो सर्विलांस सिस्टम, 50 रेलवे स्टेशनों पर LED के माध्यम से नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी प्रणाली इंफॉर्मेशन उपलब्ध कराए गए हैं.
इन सुविधाओं का हुआ विस्तार
263 रेलवे स्टेशनों पर डिजिटल क्लॉक और 283 रेलवे स्टेशनों पर उद्धघोषणा यंत्र लगाए गए हैं. यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं का विस्तार करने के लिए इस वर्ष यात्रियों की सुरक्षा हेतु आठ रेलवे स्टेशनों पर वीडियो सर्विलांस सिस्टम, एक रेलवे स्टेशन पर ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, दो रेलवे स्टेशनों पर कोच गाइडेंस बोर्ड लगाए जायेंगे तथा 132 रेलवे स्टेशनों पर उद्धघोषणा यंत्र, 283 रेलवे स्टेशनों पर डिजिटल क्लॉक लगाने का प्रस्ताव है.