Rajasthan सरकार के 3 साल: करोड़ों के विकास कार्यों की लगेगी झड़ी, जानिए कहां क्या मिलेगा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1049946

Rajasthan सरकार के 3 साल: करोड़ों के विकास कार्यों की लगेगी झड़ी, जानिए कहां क्या मिलेगा

गहलोत सरकार के तीन साल पूरे होने पर राज्य में विकास कार्यों की झड़ी लगेगी. नगरीय विकास विभाग और स्वायत्त शासन विभाग से जुड़े प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण-शिलान्यास किया जाएगा. 

फाइल फोटो.

Jaipur: गहलोत सरकार के तीन साल (Three years of rajasthan government) पूरे होने पर राज्य में विकास कार्यों की झड़ी लगेगी. नगरीय विकास विभाग (Urban Development Department) और स्वायत्त शासन विभाग से जुड़े प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण-शिलान्यास किया जाएगा. जयपुर सहित प्रदेशभर में 794 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी जाएगी. 

इसमें नगरीय विकास विभाग और स्वायत्त शासन विभाग के विकास कार्य फाइनल कर दिए गए हैं. स्वायत्त शासन विभाग से जुड़े 95.76 करोड़ के 6 कार्यों का शिलान्यास होगा. इसके अलावा 293.09 करोड़ के छह कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा. वहीं नगरीय विकास विभाग से जुड़े 85.71 करोड़ के तीन प्रोजेक्ट का लोकार्पण होगा. सरकार के तीन साल होने पर अकेले जयपुर में 573 करोड़ की सौगात मिलेगी जिसमें बजट घोषणा और विधानसभावार निर्माण कार्य शामिल हैं. जेडीए के किशनबाग वानिकी प्रोजेक्ट, बस्सी रेलवे ओवरब्रिज और ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन भी होगा. 

ये भी पढ़ें: गहलोत सरकार के 3 साल पर Vasundhara Raje ने साधा निशाना, कहा- झूठे वादों से बनी सरकार

यहां जानिए कहां क्या बनेगा: 

स्वायत्त शासन विभाग में ये लोकार्पण होंगे

- किशनगढ़ में सीवरेज लाइन व सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का अपग्रेडेशन कार्य. (125.55 करोड़ रुपए प्रोजेक्ट लागत)
- उदयपुर में बलीचा से गोर्वधन सागर तक 18.99 करोड़ रुपए लागत का स्मार्ट रोड.
- उदयपुर में पीपीपी मॉडल पर 80 करोड़ की लागत से निर्मित तीन सीवरेज ट्रीटमेंट. 
- जयपुर हेरिटज नगर निगम के मुख्यालय भवन की मरम्मत और पुनरूद्धार पर 7.07 करोड़ रुपए खर्चं. 
- चांदपोल अनाज मंडी में 14.84 करोड़ की लागत से बहुमंजिला पार्किंग. 
- चार दिवारी में स्मार्ट रोड में सूचना तकनीक प्रोजेक्ट, 46.64 करोड़ रुपए लागत. 

यह भी पढें: Rajasthan: 1 लाख संविदाकर्मी होंगे परमानेंट, सैलरी बढ़ने के साथ मिलेंगे कई फायदे

95.76 करोड़ रुपए के 6 कार्यों का होगा शिलान्यास: 

- स्वायत्त शासन विभाग से जुड़े 95.76 करोड़ रुपए के छह कार्यों का करेंगे शिलान्यास. 
- सिरोही शहर में टाउन हॉल के निर्माण होगा. इस पर17.05 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. 
- अजमेर के माखुपुरा में ट्रेचिंग ग्राउंड पर 15 करोड़ रुपए की लागत से ठोस कचरा परिशोधन संयंत्र और सेनेटेरी लैडफिल के निर्माण.
- जयपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल का 44.61 करोड़ की लागत से विस्तार होगा.
- जयपुर के कंवर नगर ब्रह्मपुरी में नए डिग्री कॉलेज का निर्माण और खेल सुविधाएं विकसित होंगी. साथ ही सरकारी बालिका वरिष्ठ स्कूल का विस्तार किया जाएगा. काम की लागत 13.86 करोड़ रुपए होगी. 
- जयपुर के परकोटे में 5.24 करोड़ रुपए की लागत से स्मार्ट हेरिटेज स्ट्रीट लाईटें लगाई जाएंगी. 

नगरीय विकास विभाग में 85.71 करोड़ के लोकार्पण: 

- नगरीय विकास विभाग के 85.71 करोड़ के तीन प्रोजेक्ट्स का करेंगे लोकार्पण. 
- बस्सी रेलवे ओवरब्रिज, इसका निर्माण 48.30 करोड़ रुपए से हुआ. 
- जयपुर में जेडीए के किशनबाग वानिकी प्रोजेक्ट, लागत 11.41 करोड़ रुपए है. 
- विभिन्न शहरों में निकाय स्तर पर लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट्स, 26 करोड़ रुपए लागत. 

कई प्रोजेक्ट के रखेंगे नींव: 

- जयपुर विकास प्राधिकरण के कई प्रोजेक्ट्स की नींव रखेंगे।
- जंक्शन्स को सिग्नल फ्री करने के प्रोजेक्ट़्स, 150 करोड़ लागत के बीटू बाइपास प्रोजेक्ट, 65 करोड़ लागत के लक्ष्मी मंदिर तिराहा प्रोजेक्ट और 3.39 करोड़ रुपए की लागत से यहां कलाकृतियां लगाई जाएंगी. साथ ही 45 करोड़ रुपए के जवाहर सर्किल प्रोजेक्ट का शिलान्यास होगा. 
- राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के इंटीरियर वर्क और पृथ्वीराज नगर दक्षिण में सीवरेज कार्य का करेंगे शिलान्यास. राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के इंटीरियर कार्य की लागत 41 करोड़ रुपए और पृथ्वीराज नगर के सीवरेज कार्य की लागत 14.71 करोड़ रुपए है. 

Trending news