Optical Illusions: सोशल मीडिया पर ऑप्टिकल इल्यूजन वाली कई तस्वीरें वायरल होती रहती है. इन तस्वीरों को देखकर आपको भी अपनी आंखों पर भ्रम हो जाएगा. ये तस्वीरें ऐसी होती हैं, जिनमें छिपी पहेली के बारे में जानना आसान नहीं होता है. Optical Illusions की ये ऐसी तस्वीरें ना सिर्फ दिमाग पर जोर डालने पर मजबूर कर देती है. बल्कि आपकी पर्सनालिटी के बारे में भी काफी कुछ बताती है,जो आप खुद से भी छिपाते हैं. तो चलिए इस तस्वीर को देंखे और बताएं क्या देखा सबसे पहले.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या आपने नाव देखी थी ?
अगर आपने नाव को ही सबसे पहले देखा है, तो इसका मतलब है कि आप बहुत ही चौकस दिमाग के शख्स हैं. जो अपने आस पास घट रही हर छोटी से छोटी बात पर भी ध्यान देता है. जो लोग आपको ठीक से जानते हैं, वो आपको क्रिएटिव, दिमाग वाला और तार्किक शख्स मानेते हैं. ये अच्छी बात है कि आप हर चीज को बहुत बारीकी से देखना पसंद करते हैं. पर हमेशा बाल की खाल निकालना जरूरी नहीं होता है. कोशिश करे जो चीजें आपके हाथ में नहीं हैं, उसके बारे में ज्यादा ना सोचते हुए, बस अपना काम करें. 


क्या आपको मगरमच्छ दिखा था ?
अगर आपने मगरमच्छ को ही सबसे पहले देखा है, तो आप ऐसे शख्स हैं, जो हमेशा बड़ी तस्वीर को देखते हैं. यानि की आप जोखिम लेना कम पसंद करते हैं. हमेशा नियमों के मुताबिक ही चलते हैं और जरूरत से ज्यादा सोचते हैं. आपका अपने दिमाग पर इतना जोर डालने कई बार आपको जिंदगी की छोटी छोटी खुशियों से दूर कर देता है. कभी कभी रिस्क लेने में भी मजा आता है, आप कई नई चीजों का अनुभव ले सकते हैं.


अब इस दूसरी तस्वीर के ध्यान से देखें-



 क्या आपको सबसे पहले दो इंसान दिखे हैं ?
अगर हां तो आप एक आजाद ख्याल के शख्स है. जो तुरंत फैसले लेते हैं. आप कुछ करने से पहले उसके अच्छे या बुरे परिणाम के बारे में ना सोचकर आवेग में आकर भी निर्णय ले सकते हैं. आप दूसरो के दुख में दुखी होने वाले कोमल ह्रदय के शख्स है. साथ ही साहसी भी हैं. लेकिन हमेशा ऐसा रहना आपको सफलता से दूर कर सकता है, इसलिए जरूरी है कि आप सोच समझकर फैसले लिया करें क्यांकि जीवन स्थिरता जरूरी है.


क्या आपको सिर्फ दो खंभे दिखे थे ?
आपके लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है आपका कंफर्ट और आपकी स्थिरता. ज्यादातर समय आप सपने देखने में निकाल देते हैं. लेकिन अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जरूरी है कि आप अपने कंफर्ट जोन से बाहर आए और लक्ष्य की तरफ कदम बढ़ाए, ताकि सपने हकीकत में बदल सकें.

(डिस्क्लेमर- Optical Illusion सिर्फ ब्रेन गेम्स की तरह है, जो सामान्य जानकारी पर आधारित है. जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)