इस राशि पर छह फीसदी ब्याज भी अदा करने को कहा है. अधिकरण ने यह आदेश शकुंतला शर्मा और अन्य की क्लेम याचिका पर दिए.
Trending Photos
Jaipur: मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण ने दो ट्रकों के बीच गाड़ी फंसने के दौरान हुई मौत के मामले में दोनों ट्रकों की बीमा कंपनियों यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी को कहा है कि वह आधी-आधी राशि बांटते हुए कुल अस्सी लाख रुपये मुआवजे के रूप में अदा करें.
अधिकरण यह राशि पर छह फीसदी ब्याज भी अदा करने को कहा है. अधिकरण ने यह आदेश शकुंतला शर्मा और अन्य की क्लेम याचिका पर दिए.
याचिका में कहा गया कि परिवादी का पति रामवीर शर्मा जल संसाधन विभाग में अधिशाषी अभियंता के तौर पर तैनात था. घटना के दिन 2 अक्टूबर 2018 को वह सरकारी गाड़ी में राजकीय काम से जा रहा था.
वहीं, नागौर-बीकानेर रोड पर बाराणी गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक ने उसकी कार को टक्कर मार दी. इसी समय पीछे से आ रहे एक अन्य ट्रक ने भी कार को टक्कर मार दी, जिसके चलते रामवीर और चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई.
ऐसे में परिवादियों को क्षतिपूर्ति राशि दिलाई जाए, जिस पर सुनवाई करते हुए अधिकरण ने दोनों बीमा कंपनियों को मुआवजा राशि देने को कहा है.
Reporter- Mahesh Pareek
यह भी पढ़ेंः Udaipur: कोटड़ा जेल के कैदी ने जेलर पर लगाए गंभीर आरोप, बोला- लाठी-डंडे से की पिटाई
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें