जयपुर ने Omicron को हराया, वैरियंट से संक्रमित सभी मरीज हुए निगेटिव
Advertisement

जयपुर ने Omicron को हराया, वैरियंट से संक्रमित सभी मरीज हुए निगेटिव

राहत की बात ये है कि अन्य पांच की भी पहली कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. 

9 दिसंबर तक कोविड एक्टिव केसेज की संख्या 256 हो गई है.

Jaipur: राजधानी जयपुर (Jaipur News) में दक्षिण अफ्रीका के नए कोरोना वेरिएंट (Omicron) से संक्रमित 9 लोगों में से सभी नेगेटिव हो चुके हैं. राहत की बात ये है कि दक्षिण अफ्रीका से लौटे परिवार के अलावा आदर्श नगर निवासी परिवार के सदस्य भी नेगेटिव आ चुके हैं. साथ हीं,  नेगेटिव आए सभी सदस्यों को आर यू एच एस से डिस्चार्ज करके होम आइसोलेशन में  भेजा गया. 

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के नए कोरोना वेरिएंट (Omicron) से संक्रमित 9 लोगों में से पहले चार नेगेटिव हुए थे. सभी का स्वास्थ्य पूरी तरह ठीक डेडिकेटेड कोविड सेंटर RUHS से डिस्चार्ज कर घर भेजा जा चुका है ताकि घर में वो आइसोलेशन में रह सकें.

यह भी पढ़ेंः ओमिक्रॉन वेरियंट संक्रमित चेन से जुड़ी अपडेट, परिवार के 3 सदस्य Corona Positive

वहीं, राजस्थान में गुरुवार को बड़ी संख्या में 34  नए कोरोना (Corona) संक्रमित दर्ज किए गए है. इनमें से 18 संक्रमित जयपुर में दर्ज किए गए, जिनमें पांच बच्चे शामिल है. राज्य में 9 दिसंबर तक कोविड एक्टिव केसेज की संख्या 256 हो गई है.

Trending news