जवान को दिया पाकिस्तानी महिला ने शादी का झांसा, सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स किए लीक
पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार सेना के जवान को 24 मई तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है. आरोपी सैन्यकर्मी से पूछताछ जारी है.
Jaipur: पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार सेना के जवान को 24 मई तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है. आरोपी सैन्यकर्मी से पूछताछ जारी है. गौरतलब है कि इंटेलीजेंस पुलिस ने सेना के जवान प्रदीप कुमार उर्फ अंकित को जोधपुर में पाक खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करने के मामले में गिरफ्तार किया था.
इसके बाद प्रदीप से जयपुर में इंटेलीजेंस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही है. इस बीच प्रदीप को रविवार को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड मांगा. इस पर कोर्ट ने प्रदीप को 24 मई तक पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिए.
भारतीय सेना की अति संवेदनशील रेजिमेंट जोधपुर में कार्यरत प्रदीप कुमार सोशल मीडिया के माध्यम से पीआईओ (पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी) से निरंतर संपर्क में था. प्रदीप कुमार पीओआई महिला एजेंट से सोशल मिडिया के माध्यम से निरंतर संपर्क में था और सामरिक महत्व की सूचनाएं साझा कर रहा था. इस पर सैन्यकर्मी प्रदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और मामला सही पाए जाने पर गिरफ्तार कर लिया गया.
शादी का झांसा देकर फंसाया
पाक एजेंट ने सैन्यकर्मी प्रदीप कुमार को खुद को ग्वालियर मध्यप्रदेश की रहने वाली और बंग्लौर में एमएनएस में नौकरी करना बताया. महिला एजेंट द्वारा आरोपी से दिल्ली आकर मिलने और शादी करने का झांसा देकर आर्मी से संबंधित गोपनीय दस्तावेजों के फोटोग्राफ्स मांगए. इस पर आरोपी ने हनीट्रैप में फंसकर अपने कार्यालय से सेना से संबंधित गोपनीय दस्तावेजात की फोटो चोरी छिपे अपने मोबाइल से खींचकर वाट्सऐप महिला एजेंट को भेज दी.
आरोपी ने कौन-कौन से दस्तावेज भेजे ?
संयुक्त सुरक्षा एजेंसियां आरोपी प्रदीप कुमार से पूछताछ कर रही है. आरोपी ने सेना से जुड़े कौन-कौन से दस्तावेज पाकिस्तानी एजेंट को भेजे. इसके अलावा अन्य साथियों से भी दस्तावेज लेकर भेजे गए. इन सब मामलों पर भी पड़ताल की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः मछली ठेकेदार ने आदिवासी युवकों को नग्न कर की मारपीट, वीडियो किया Viral