गोल्डन गर्ल अवनी लेखरा ने बेटियों को लेकर कही बड़ी बात, तारीफ करते थक नहीं रहे हैं लोग
Advertisement

गोल्डन गर्ल अवनी लेखरा ने बेटियों को लेकर कही बड़ी बात, तारीफ करते थक नहीं रहे हैं लोग

 बेटियां मान हैं, बेटियां सम्मान हैं और बेटियां अभिमान है, इस बात को लेकर अवनी लेखना ने बहुत बड़ी बात कह दी है.

अवनी लेखरा

Jaipur: बेटियां मान हैं, बेटियां सम्मान हैं और बेटियां अभिमान है, बेटियों पर करो गर्व, ये बात गोल्डन गर्ल अवनी लेखरा ने बड़ी बात कही है.. अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर आज पैरा ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अवनी लेखरा ने बालिकाओं के नाम संदेश दिया, उन्होंने कहा कि बेटियों को कभी बोझ नहीं समझे बेटे और बेटियों में किसी तरह का अंतर नहीं समझे क्योंकि बेटियां भी अब आसमान छू रही है. 

यह भी पढ़ें-Ajmer की गौरी ने बढ़ाया प्रदेश का नाम, प्रधानमंत्री बालिका पुरस्कार से हुई सम्मानित

राज्य की 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान की ब्रांड एंबेसडर अवनी लेखरा ने एक वीडियो संदेश जारी कर आमजन से अनुरोध करते हुए कहा कि बेटे और बेटियों में कोई भेदभाव न करें और बेटियों को उनके सपने पूरे करने में प्रोत्साहित करें. हम बेटियां वह सबकुछ कर सकते हैं जो बेटे नहीं कर सकते. हम उन हर फील्ड में मौजूद है जैसे प्लेन उड़ाने से लेकर शूटिंग में. इसलिए मैं आप सबसे आग्रह करना चाहूंगी कि अपनी बेटियों को पढ़ाए और देश को आगे बढ़ाए.

इसी के साथ अवनी ने बेहतरीन लाइन कही कि बेटियों पर अभिमान करो, जन्म होने पर सम्मान करो.

Trending news