23, 24 अक्टूबर को आयोजित होगी पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा, जानिए तैयारियों से जुड़े सभी अपडेट
Advertisement

23, 24 अक्टूबर को आयोजित होगी पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा, जानिए तैयारियों से जुड़े सभी अपडेट

26 सितम्बर को आयोजित रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा के बाद एक बार फिर से प्रदेश में दूसरी सबसे बड़ी परीक्षा को लेकर पूरी तरह से तैयारी नजर आ रही है.

फाइल फोटो

Jaipur: 26 सितम्बर को आयोजित रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा के बाद एक बार फिर से प्रदेश में दूसरी सबसे बड़ी परीक्षा को लेकर पूरी तरह से तैयारी नजर आ रही है. 23 और 24 अक्टूबर को आयोजित होने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा (Patwari Recruitment Exam) दो दिनों में चार चरणों में आयोजित होगी. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित इस परीक्षा (Patwari recruitment exam 2021) में 15 लाख 62 हजार 995 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं, तो वहीं महिला अभ्यर्थियों की संख्या 5 लाख 2 हजार 307 है. ऐसे में शनिवार और रविवार को आयोजित होने वाली इस परीक्षा को लेकर बोर्ड की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है.

23, 24 अक्टूबर को आयोजित होगी पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा
दो दिनों तक चार चरणों में परीक्षा का होने जा रहा आयोजन
परीक्षा में 15 लाख 62 हजार 995 परीक्षार्थी पंजीकृत
इस बार महिला परीक्षार्थियों की संख्या 5 लाख 2 हजार 307
प्रत्येक चरण में करीब 4 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल
परीक्षा के लिए अधिकतम 1177 परीक्षा केन्द्र बनाए गए

24 अक्टूबर को करवा चौथ होने की वजह से अधिकतर महिला अभ्यर्थियों को 23 अक्टूबर को आयोजित होने वाली परीक्षा में ही रखा गया है. 23 जिलों में आयोजित होने वाली इस परीक्षा में हर परीक्षा केन्द्र पर मेटल डिटेक्टर की व्यवस्था होगी. हालांकि परीक्षा में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी का कोई फैसला नहीं लिया गया, लेकिन आवश्यकता पड़ने पर बोर्ड सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला ले सकता, तो वहीं नेटबंदी को लेकर भी कोई फैसला नहीं लिया गया है.

चार चरणों में आयोजित पटवारी भर्ती परीक्षा में 1562995 अभ्यर्थी पंजीकृत
प्रत्येक चरण में करीब 4 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में होंगे शामिल
पहला चरण- 23 अक्टूबर- 3 लाख 86 हजार 514 परीक्षार्थी- 1158 परीक्षा केन्द्र
दूसरा चरण- 23 अक्टूबर- 3 लाख 91 हजार 214 परीक्षार्थी- 1170 परीक्षा केन्द्र
तीसरा चरण- 24 अक्टूबर- 3 लाख 94 हजार 714 परीक्षार्थी- 1177 परीक्षा केन्द्र
चौथा चरण- 24 अक्टूबर- 3 लाख 90 हजार 558 परीक्षार्थी- 1169 परीक्षा केन्द्र

23 और 24 अक्टूबर को आयोजित होने वाली परीक्षा चार चरणों में होगी. सुबह 8.30 बजे से 11.30 बजे तक और दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक का परीक्षा का समय होगा.  इसके साथ ही परीक्षार्थियों के लिए ड्रेस कोड भी बोर्ड की ओर से निर्धारित किया गया. परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा समय से डेढ़ घंटे पहले रिपोर्टिंग करनी होगी. इसके साथ ही परीक्षा स्थल पर किसी भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का ले जाना प्रतिबंधित होगा.

यह भी पढे़ं- बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, खुलेगी नौकरी की राह, शिक्षामंत्री ने किया भर्तियों का रिव्यू

23 और 24 अक्टूबर को आयोजित होगी पटवारी भर्ती परीक्षा
23 अक्टूबर को सुबह 8.30 से 11.30 बजे तक पहले चरण की परीक्षा 
23 अक्टूबर दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक दूसरे चरण की परीक्षा
24 अक्टूबर सुबह 8.30 से 11.30 बजे तीसरे चरण की परीक्षा 
24 अक्टूबर दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक चौथे चरण की परीक्षा

राजधानी जयपुर में 23 अक्टूबर को 230 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन होगा तो वहीं 24 अक्टूबर को 235 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा होगी. इसके साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जयपुर में विभिन्न स्थानों पर 5 अस्थाई बस स्टैंड भी बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही कलेक्ट्रेट में नियंत्रण कक्ष भी स्थापित कर दिया गया है. 23 जिलों में आयोजित होने जा रही इस परीक्षा में जयपुर में सबसे ज्यादा करीब 4 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे.

जयपुर में सबसे ज्यादा करीब 4 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में होंगे शामिल
जयपुर में होने वाली दोनों दिनों की परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी
23 अक्टूबर को 230 और 24 अक्टूबर को 235 परीक्षा केन्द्रों पर होगी परीक्षा
परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां की गई पूरी
ट्रैफिक व्यवस्था के लिए जयपुर में बनाए 5 अस्थाई बस स्टैंड
सूरजपोल मंडी के बाहर ट्रांसपोर्ट नगर दिल्ली रोड
रोडवेज बस स्टैंड टनल से पहले आगरा रोड,कृषि विज्ञान केन्द्र बी-टू बाइपास
बदरवास नारायण विहार तिराहा अजमेर रोड  और
विद्याधर नगर स्टेडियम सीकर रोड पर बनाए गए अस्थाई बस स्टैंड
साथ ही कलेक्ट्रेट में स्थापित किया गया नियंत्रण कक्ष

परीक्षा में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थियों को प्रदेश सरकार की ओर से निशुल्क यात्रा की सौगात भी दी गई है, जिसके तहत परीक्षार्थी परीक्षा से दो दिन पहले और दो दिन बाद तक अपना प्रवेश पत्र और ओरिजिनल आईडी दिखाकर निशुल्क यात्रा का लाभ ले सकता है.

Trending news