Petrol-Diesel Price Today: नहीं थम रहे तेल के दाम, Jaipur में पेट्रोल 115 रुपये के पार
Advertisement

Petrol-Diesel Price Today: नहीं थम रहे तेल के दाम, Jaipur में पेट्रोल 115 रुपये के पार

राजस्थानवासियों को तेल कंपनियों के फैसले से आए दिन बड़ा झटका मिल रहा है.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Jaipur: राजस्थानवासियों को तेल कंपनियों के फैसले से आए दिन बड़ा झटका मिल रहा है. आज शुक्रवार को एक बार फिर तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Rates) के दाम बढ़ा दिए. 

लगातार पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम बढ़ने से उपभोक्ता काफी परेशान हैं और उनकी जेब का भार बढ़ गया है.

यह भी पढ़ें- Jaipur में 115 रुपये लीटर पहुंचा पेट्रोल, डीजल के दाम भी उड़ा रहे सबके होश

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज फिर से इजाफा होने के बाद पेट्रोल 37 पैसे और डीजल 37 पैसे महंगा हो गया है. जयपुर (Jaipur) में पेट्रोल 115 रुपये 94 पैसे प्रति लीटर तो वहीं, डीजल 107 रुपये 22 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है. ये नई दरें सुबह 6 बजे से लागू हो गई हैं.

तेल कंपनियों के इस फैसले से वाहन चालकों की जेब का भार काफी बढ़ गया है. आमजन का कहना है कि महंगाई लगातार बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से उन्हें कहीं भी आने-जाने में काफी खर्चा हो रहा है. जीविका चलाने में काफी दिक्कतें आ रही हैं.

Trending news