Phalodi Satta Bazar: फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी, राजस्थान उपचुनाव में BJP या कांग्रेस किसको मिलेगी जीत?
Phalodi Satta Bazar: उपचुनावों को लेकर फलोदी सट्टा बाजार का आकलन भी काफी चर्चा में है. राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो चुका है, जिसका नतीजा आज थोड़ी देर में साफ हो जाएगा.
Phalodi Satta Bazar: उपचुनावों को लेकर फलोदी सट्टा बाजार का आकलन भी काफी चर्चा में है. राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो चुका है, जिसका नतीजा आज थोड़ी देर में साफ हो जाएगा.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Crime: जैसलमेर में शादी के बाद दूल्हे के पिता के साथ हुआ ये कांड, बाराती हो गए हैरान
मतदान के बाद से ही हार जीत के कयासों का बाजार जोरदार गर्म है. ऐसे में फलोदी सट्टा बाजार के सटोरिए भी एक्टिव हो गए हैं. फलोदी सट्टा बाजार के अनुसार, राजस्थान उपचुनाव में बीजेपी को 4 से 5 सीटों पर जीत बताई जा रही है और कांग्रेस और अन्य दल को एक-एक सीट पर जीत मिलने की संभावना जताई जा रही है. फलोदी सट्टा बाजार के अनुसार, खींवसर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को झटका मिल सकता है.
फलोदी सट्टा बाजार के आकलन के अनुसार:
संलूबर-- बीजेपी का BAP से कड़ा मुकाबला
खींवसर- बीजेपी का RLP से कड़ा मुकाबला
दोसा- बीजेपी का कांग्रेस से कड़ा मुकाबला
चौरासी- BAP का बीजेपी से कड़ा मुकाबला
झुंझुनू --बीजेपी
रामगढ़- कांग्रेस
देवली उनियारा- बीजेपी
बता दें कि फलोदी सट्टा बाजार के सटोरियों के आंकलन सटीक अधिकतर साबित होते हैं. कई बार सटोरियों के आंकड़े गलत भी साबित हुए हैं.फलोदी सट्टा बाजार के सटोरियों का मानना है कि महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है. वहीं, झारखंड में भी बीजेपी के सिर ताज सज सकता है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में पड़ने लगी हाड़ कंपाने वाली सर्दी, चलनी लगी ठंडी हवाएं, अलर्ट जारी
फलोदी सट्टा बाजार के अनुसार, महाराष्ट्र में महायुति को 146-149 सीट दे रहा है और बीजेपी को अपने दम पर 90-92 सीटें मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं, सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 36 से 40 सीटें मिल सकती हैं. अजीत पवार की एनसीपी को 12 से 16 सीटें मिलने की संभावना है. बीजेपी के लिए फलोदी सट्टा बाजार में बराबर का भाव चल रहा है. वहीं, कांग्रेस गठबंधन के लिए दो से तीन गुने का भाव चल रहा है.