राजस्थान में उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सियासी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है.
Trending Photos
Jaipur: राजस्थान में दो विधानसभा सीटों वल्लभनगर और धरियावद के उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सियासी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. तारीखों की घोषणा के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के आवास पर कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई.
यह भी पढ़ें-सरकार का शिकंजा, फर्जीवाडा करने वाली 650 कॉपरेटिव सोसायटीज पर इस्तगासे दायर
बैठक में परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़ सहित पार्टी के कई विधायक मौजूद रहे. बैठक में वल्लभनगर और धरियाबाद विधानसभा सीट के उपचुनाव को लेकर टिकट वितरण चुनाव प्रचार सहित अलग-अलग मुद्दों पर गहन मंथन हुआ.
यह भी पढ़ें-बिना गांव की सरकार प्रशासन किसके संग, कैसे सफल हो पाएगा अभियान
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि टिकट का फैसला सर्वमान्य और सबकी सहमति से होगा कांग्रेस में टिकट को लेकर कोई झगड़ा नहीं है. प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि जनता महाराणा प्रताप और भगवान राम का अपमान करने वाली भाजपा को इन चुनाव में सबक सिखाएगी. मिशन 2023 की चुनौती से पहले यह दोनों चुनाव सत्ताधारी दल कांग्रेस और विपक्ष भाजपा दोनों के ही लिए बहुत महत्वपूर्ण है. ऐसे में प्रतिष्ठा इस लड़ाई में दोनों ही दल कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे. इतना जरूर है कि सत्ताधारी दल होने के नाते कांग्रेस पार्टी इस चुनाव में फेवरेट मानी जा रही है, लेकिन फिर भी दोनों ही सीटों पर कांग्रेस की राह इतनी आसान नहीं है.