REET Exam 2021 को लेकर तैयारियां पूरी, शिक्षा मंत्री ने कही ये बातें
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि मास्क में डिवाईस लगाकार नकल जैसे मामलों को रोकने के लिए सरकार की ओर से यह फैसला लिया गया है.
Jaipur: 26 सितम्बर को होने वाली रीट (REET Exam 2021) परीक्षा में नकल और भ्रष्टाचार के मामलों को रोकने के लिए भी विभाग पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है. ऐसे में शिक्षा विभाग की ओर से परीक्षार्थियों को पहले ही दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. किसी भी अधिकारी द्वारा सेंटर पर स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.
परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों पर निशुल्क मास्क भी दिया जाएगा. परीक्षार्थियों द्वारा लाया गया मास्क अलाऊ नहीं होगा. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Education Minister Govind Singh Dotasara) ने बताया कि मास्क में डिवाईस लगाकार नकल जैसे मामलों को रोकने के लिए सरकार की ओर से यह फैसला लिया गया है. विद्यार्थियों को सेंटर के गेट पर नया मास्क दिया जाएगा. इसके साथ ही परीक्षा केन्द्रों पर किसी भी अधिकारी को स्मार्टफोन नहीं ले जाने के आदेश हैं. अगर कलक्टर और उडनदस्ते के अधिकारियों द्वारा सेंटर का निरीक्षण किया जाता है तो ऐसी स्थिति में इन अधिकारियों को अपने स्मार्ट फोन अपनी गाड़ी में ही छोड़कर जाना होगा.
यह भी पढ़ेंः REET को लेकर पुलिस-प्रशासन चाक चौबंद, सुरक्षा इंतजाम किए कड़े
परीक्षार्थियों को कोई असुविधा ना हो इसको लेकर भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा सभी भामाशाहों और एनजीओ से अपील की गई थी कि वो अपने स्तर पर विद्यार्थियों की सहायता करे, जिसके बाद पूरे प्रदेश में विभिन्न संगठनों, भामाशाहों और एनजीओ की ओर से विद्यार्थियों के रहने, खाने-पीने की व्यवस्था की जा रही है.
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि अपील का असर देखने को मिला है. बड़ी संख्या में भामाशाह आगे आ रहे हैं और विद्यार्थियों के रहने, खाने-पीने की व्यवस्था कर रहे हैं. इसके साथ ही महिला अभ्यर्थियों के लिए भी अलग से व्यवस्था की जा रही है. वहीं, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने नेट को लेकर कहा कि नेट बंद करने को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है. अगर जिला कलक्टर्स को लगे की नेट बंद करने की आवश्यकता है तो उसके बाद आगे की कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.
इसके साथ ही जब इतनी बड़ी परीक्षा होती है तो लोगों को थोड़ी समस्या होती है लेकिन रविवार का दिन होने से ज्यादा समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा हालांकि मार्केट को बंद करने की कोई बात नहीं कही गई है. इतनी बड़ी परीक्षा विभाग के लिए भी चैलेंज है और इस चैलेंज से निपटना ही सबसे बड़ी चुनौती है.
यह भी पढ़ेंः REET Exam के आयोजन को लेकर CM Ashok Gehlot के 10 बड़े फैसले
मुख्य बिंदु
परीक्षा के दिन फिलहाल नेट बंद करने का कोई फैसला नहीं लिया गया.
जरुरत पड़ने पर जिला कलक्टर की अनुसंशा पर फैसला होगा.
परीक्षा के दिन रविवार होने के चलते कोई समस्या नहीं होगी.
लोगों को घरों में ही रहने की अपील की गई है.
सरकार ने किसी भी मार्केट को बंद नहीं करने की बात कही है.
निजी स्कूलों में परीक्षा कक्ष के सीसीटीवी कैमरों को ढककर रखा जाएगा.
निजी स्कूलों में परीक्षा कक्षों के अंदर के सीसीटीवी कैमरों को बंद करने के फैसले के सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री (Education Minister) गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि परीक्षा कक्षों के अंदर स्थित सीसीटीवी कैमरों को ढका जाएगा. वो इसलिए की यह कैमरे सिस्टम से कनेक्ट होते हैं और ऑनलाइन क्लास इनके माध्यम से भी संचालित की जाती है. ऐसे में कोई इन कैमरों को हैक कर पेपर को आउट ना कर सके. इसी उद्देश्य से परीक्षा कक्षों में स्थित कैमरों को ढकने का फैसला लिया गया है,हालांकि सड़क पर स्थित कैमरों से पूरी निगरानी की जाएगी.